जापानी वाहन निर्माता होंडा ने भारतीय टू व्हीलर मार्केट में 25 साल पूरे होने खुशी को सेलिब्रेट करते हुए अपने मोस्ट पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा 110 और एक्टिवा 125 के साथ साथ होंडा एसपी 125 का स्पेशल एनवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इन स्पेशल एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं लेकिन किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है।

इन एनिवर्सरी एडिशन की बुकिंग देश भर में होंडा डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगस्त 2025 के अंत तक शुरू की जाएगी। यहां जान लीजिए इन होंडा के इन एनिवर्सरी एडिशन की कीमत से लेकर नए अपडेट तक की पूरी डिटेल।

Honda Activa 110, 125 and SP 125 Anniversary Editions: क्या है नया और खास

जैसा की पहले उपर बताया गया है होंडा ने 25वीं एनिवर्सरी के मौके पर लॉन्च किए गए एनिवर्सरी एडिशन में सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं मगर कोई मैकेनिकल अपडेट या बदलाव नहीं किया है, जिसका मतलब है इन स्पेशल एडिशन की परफॉर्मेंस मौजूदा मॉडल जैसी ही रहेगी। एनिवर्सरी एडिशन को ‘DLX’ वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा तीनों मॉडल्स को दो नए कलर पर्ल साइरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक का विकल्प दिया गया है।

होंडा एक्टिवा एनवर्सरी एडिशन की बात करें, तो 110 और 125 दोनों एक्टिवा में स्पेशल एनिवर्सरी ग्राफिक्स के साथ फ्रंट पैनल पर 25 साल का लोगो, क्रोम ट्रिम एलिमेंट्स और ब्रॉन्ज़ फिनिश वाले अलॉय व्हील्स को दिया गया है। होंडा एक्टिवा 110 में ब्राउन/ब्लैक सीट और इनर पैनल फिनिश (रंग के आधार पर) भी है, जबकि एक्टिवा 125 ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो पहले 110 सीसी मॉडल में सिंगल सिलेंडर वाला 109.5cc का इंजन दिया गया है, जदो 8 एचपी की पावर और 9.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ 125सीसी मॉडल में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.4 एचपी की पावर और हॉर्सपावर और 10.5Nm टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा एसपी 125 एनिवर्सरी एडिशन को भी नए ग्राफिक्स से सजाया गया है, जिसके फ्यूल टैंक पर 25 साल का बैज और ब्रॉन्ज़ फिनिश वाले अलॉय व्हील्स को लगाया गया है। इस कम्यूटर बाइक में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 10.9 एचपी की पावर और 10.9 एनएन का पीक टॉर्च जनरेट करता है, जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

Honda Activa 110, 125 and SP 125 Anniversary Editions: 25 साल के एनिवर्सरी एडिशन की कीमत

होंडा ने जिन तीन एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया है, उनकी कीमत मौजूदा स्टैंडर्ड DLX वेरिएंट से 1,000 रुपये ज़्यादा रखी गई है, जिनकी कीमत नीचे टेबल में दी गई हैं।