Honda ने भारत में अपनी नई एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को 2023 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया था जिसने बहुत कम समय में ही अच्छी सफलता हासिल की है। इस एसयूवी को मिली सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के 100 दिनों के अंदर ही कंपनी इसकी 20,000 यूनिट बेचने का माइलस्टोन हासिल कर चुकी है। मगर अब 2024 की शुरुआत में कंपनी ने अचानक से इस एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। एलिवेट की कीमतों में किया गया इजाफा 20,000 से लेकर 58,000 रुपये तक है।

Honda Elevate Price Hike: कंपनी ने कीमत बढ़ाने का कारण

होंडा एलिवेट की कीमतों में इतनी भारी भरकम बढोतरी के पीछे कंपनी का कहना है कि प्राइस हाइक का ये फैसला लगातार बढ़ती कार प्रोडक्शन की इनपुट कॉस्ट को देखते हुए किया गया है।

Honda Elevate Price Hike: क्या हुआ असर

होंडा एलिवेट को कंपनी ने भारत में 10,99,900 रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। अब कीमतों में 58,000 रुपये की बढ़ोतरी होने के बाद इसके स्टार्टर वेरिएंट एसवी एमटी की कीमत 11,57,000 रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है।

एलिवेट की बढ़ती लोकप्रियता पर ये प्राइस हाइक कहीं न कहीं अंकुश लगा सकता है क्योंकि इस प्राइस रेंज के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कई और विकल्प मौजूद हैं जिसमें प्रमुख नाम हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और टाटा नेक्सन का है।

Honda Elevate Price Hike: वेरिएंट के हिसाब से जानें किसकी कितनी बढ़ी कीमत



होंडा एलिवेट, वेरिरएंट

पुरानी कीमत (एक्स शोरूम)नई कीमत (एक्स शोरूम)
वीएमटी 12.10 लाख 12.30 लाख
वी सीवीटी 13.20 लाख13.40 लाख
वीएक्स एमटी 13.49 लाख 13.69 लाख
वीएक्स सीवीटी 14.59 लाख14.79 लाख
ZX MT 14.89 लाख 15.09 लाख
ZX CVT 15.99 लाख16.19 लाख
Honda Elevate New and Old Price

Honda Elevate: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

होंडा एलिवेट को पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।  फ्यूल एफिशिएंसी को लेकर कंपनी दावा करती है कि मैनुअल ट्रांसमिशन पर इस एसयूवी की माइलेज 15.31 kmpl और सीवीटी पर 16.92 kmpl की माइलेज मिलती है।

Honda Elevate: फीचर्स

होंडा एलिवेट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद वायरलेस एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7 इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और सनरूफ के अलावा कई और फीचर्स शामिल हैं।

Honda Elevate: सेफ्टी फीचर्स

होंडा एलिवेट में सेफ्टी के लिए कंपनी ने 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वाच असिस्ट, व्हीकल स्टेब्लिटी असिस्ट, रियर पार्किंग कमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (ADAS) के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।