होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने अपने 2023 होंडा CB300F स्ट्रीट फाइटर से पर्दा हटा दिया है। इसका स्पोर्टी लुक ‘इंटरनेशनल बिग बाइक’ डिजाइन से लिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को डीलक्स प्रो वेरिएंट में पेश किया है। CB300F के इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस बाइक के इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Honda CB300F इंजन स्पेसिफिकेशन
होंडा की ये स्ट्रीटफाइटर बाइक OBD-II A कंप्लेंट से लैस है और इसमें यह इंजन सिंगल सिलेंडर वाला 293cc इंजन है जो ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित 4 स्ट्रोक इंजन है। यह इंजन 18 किलोवाट की पावर और 25.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Honda CB300F ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
CB300F में दिए गए ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसके फ्रंट व्हील में 276 एमएम और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इस बाइक में होंडा का सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) भी मिलता है, जबकि सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर साइड में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक को जोड़ा गया है।
Honda CB300F फीचर्स और कलर ऑप्शन
होंडा सीबी300एफ में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, वॉयस कंट्रोल सिस्टम जैसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें मिलने वाला पहला कलर स्पोर्ट्स रेड, दूसरा मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और तीसरा मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक है।
Honda CB300F कीमत
होंडा सीबी300एफ की शुरुआती कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी की हाल ही में SP160 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था जो दो वेरिएंट सिंगल डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है।
