टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में तमाम स्कूटर मौजूद हैं जो ज्यादा माइलेज का दावा करते हैं और इनमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर टीवीएस मोटर के प्रोडक्ट शामिल हैं। मौजूदा रेंज में से एक है Honda Activa जो पिछले कई महीनों से अपने सेगमेंट के साथ साथ देश का भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर बना हुआ है। यहां हम बात कर रहे हैं Honda Activa Smart Limited Edition के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था।
अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए बतौर विकल्प यहां जान लीजिए Honda Activa Smart Limited Edition की कीमत से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल के साथ, उस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल, जिसके जरिए ये स्कूटर आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल सकता है।
Honda Activa Smart Limited Edition: कीमत
होंडा एक्टिवा स्मार्ट लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने इस स्कूटर के टॉप वेरिएंट में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 82,734 रुपये (एक्स शोरूम) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 95,658 रुपये तक हो जाती है।
Honda Activa Smart Limited Edition: फाइनेंस प्लान
होंडा एक्टिवा स्मार्ट लिमिटेड एडिशन को अगर आप फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास 40 हजार रुपये होने चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट है, तो ऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक की तरफ से 55,658 रुपये तक का लोन जारी हो सकता है, जिस पर 9.7 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Honda Activa Smart Limited Edition के लिए लोन अप्रूव होने के बाद, आपको 40 हजार रुपये इस स्कूटर की डाउन पेमेंट के लिए भरने होंगे और ये प्रोसेस पूरी होने के बाद अगले 3 साल तक हर महीने 1,788 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।
अगर आप इस स्कूटर के लिए 40 हजार की डाउन पेमेंट देते हैं, तो आपकी ईएमआई 1,788 रुपये महीना बनेगी, इस अमाउंट को महीने के 30 दिनों से डिवाइड किया जाए तो इस स्कूटर के लिए आपका डेली खर्च 59.6 रुपये बैठेगा।
फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद, आप Honda Activa Smart Limited Edition को खरीदना चाहते हैं, तो लगे हाथ इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए।
Honda Activa Smart Limited Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
मॉडल/ वेरिएंट | इंजन | पावर | पीक टॉर्क | माइलेज |
होंडा एक्टिवा स्मार्ट लिमिटेड एडिशन | 109.51cc | 7.84 पीएस | 8.90 एनएम | 60 kmpl |