होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा का नया लिमिटेड एडिशन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है और इस स्कूटर की बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया गया है। ग्राहक एक्टिवा के लिमिटेड एडिशन को देश भर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप से खरीद सकेंगे। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत से लेकर इंजन तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Honda Activa limited edition: वेरिएंट और कीमत

कंपनी ने होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। पहला वेरिएंट Activa DLX Limited Edition है जिसकी शुरुआती कीमत 80,734 रुपये (एक्स शोरूम) है और दूसरा वेरिएंट Activa Smart Limited Edition है जिसकी शुरुआती कीमत 82,734 रुपये रखी गई है।

Honda Activa limited edition: डिजाइन और नए अपडेट

अपनी डिजाइन पहचान को आगे बढ़ाते हुए, एक्टिवा लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने बॉडी पैनल पर धारियों के साथ एक एनहैंस्ड डार्क कलर थीम और ब्लैक क्रोम एलिमेंट को दिया गया है। एक्टिवा 3डी एम्बलम को ब्लैक क्रोम गार्निश मिलता है जबकि रियर ग्रैब रेल को बॉडी कलर डार्क फिनिश भी मिलता है।

Honda Activa limited edition: डार्क एडिशन

होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने दो कलर शेड्स के साथ खरीदने का विकल्प दिया है। पहला कलर मैट स्टील ब्लैक मेटालिक और दूसरा कलर ऑप्शन पर्ल सायरन ब्लू है। इसके अलावा स्कूटर के DLX वैरिएंट में भी अलॉय व्हील मिलते हैं जबकि टॉप-स्पेक वैरिएंट में होंडा की स्मार्ट की दी गई है।

Honda Activa limited edition: इंजन स्पेसिफिकेशन

होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन को पावर देने के लिए कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.51cc का BSVI इंजन लगाया है जो OBD2 अनुपालन करने वाला PGM-FI इंजन है। यह इंजन 7.7 बीएचपी की पावर और 8.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट पैदा करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन सीवीटी है।

कंपनी ने क्या कहा ?

नए होंडा एक्टिवा लिमिटेड संस्करण के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “एक्टिवा ने भारतीय दोपहिया वाहन क्षेत्र में क्रांति ला दी है और पिछले दो दशकों में लाखों भारतीयों को खुश किया है। . सभी आयु समूहों में लोकप्रियता बरकरार रखते हुए, यह भारत का सबसे पसंदीदा स्कूटर है। हमें विश्वास है कि इस नए सीमित संस्करण एक्टिवा का लॉन्च हमारे ग्राहकों, विशेषकर नई पीढ़ी के खरीदारों को और अधिक उत्साहित करेगा।