देश के टू व्हीलर सेक्टर में अलग अलग कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज वाले स्कूटर मौजूद हैं जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर टीवीएस मोटर तक के प्रोडक्ट मार्केट में मिलते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं 110cc इंजन क्षमता वाले स्टाइलिश स्कूटर के बारे में जिसमें हमारे पास हैं हीरो जूम और होंडा डियो। ये दोनों स्कूटर अफोर्डेबल प्राइस में आकर्षक डिजाइन के साथ मिलते हैं।
टू व्हीलर कंपेयर में आज आप जानेंगे Hero Xoom Vs Honda Dio की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल जिसे पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से एक सही विकल्प को चुन सकेंगे।
Hero Xoom Vs Honda Dio: कीमत
कीमत की बात करें तो हीरो जूम को कंपनी ने 69,684 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में जाने पर 78,517 रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ होंडा डियो की कीमत 70,211 रुपये से शुरू होकर 77,712 रुपये तक जाती है। कीमत के मामले में देखें तो हीरो जूम बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक होंडा डियो से कीमत के मामले में ज्यादा किफायती है।
Hero Xoom Vs Honda Dio: इंजन स्पेसिफिकेशन
हीरो जूम में कंपनी ने 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.161 पीएस की पावर और 8.70 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ होंडा डियो में सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.85 पीएस की पावर और 9.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों स्कूटर के इंजन, उनकी पावर और टॉर्क के आंकड़े देखने के बाद यह बात साबित हुई है कि हीरो जूम का इंजन होंडा डियो से हर मामले में आगे है।
Hero Xoom Vs Honda Dio: माइलेज
हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि हीरो जूम एक लीटर पेट्रोल पर 45 किलोमीटर की माइलेज देता है तो दूसरी तरफ होंडा का दावा है कि होंडा डियो की माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइलेज को लेकर अगर दोनों कंपनियों के दावे को सही माना जाए तो यहां होंडा डियो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक लीटर पेट्रोल पर हीरो जूम से 10 किलोमीटर ज्यादा चलता है।
Hero Xoom Vs Honda Dio: ब्रेकिंग सिस्टम
हीरो जूम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है तो दूसरी तरफ होंडा डियो के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम को जोड़ा गया है। यहां ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में हीरो जूम अपने विरोधी होंडा डियो से ज्यादा बेहतर नजर आता है।
Jansatta Expert Advice
डिजाइन के मामले में Hero Xoom Vs Honda Dio दोनों ही आकर्षक हैं और स्पोर्टी लुक देते हैं। मगर कीमत, इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम में हीरो जूम ज्यादा बेहतर नजर आता है तो वो आपके लिए एक अफोर्डेबल ऑप्शन हो सकता है।
अगर आप ज्यादा माइलेज की डिमांड करते हैं तो इन तीनों प्वाइंट्स को छोड़कर होंडा डियो चुन सकते हैं क्योंकि वो माइलेज में हीरो जूम से ज्यादा बेहतर है। इस कंपेयर को पढ़ने के बाद आपको कौन सा विकल्प ज्यादा बेहतर लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
