Sports Bikes की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें 125cc की एंट्री लेवल बाइक से लेकर 1000cc वाली प्योर रेसिंग बाइक बड़ी संख्या में मिलती हैं जो अपनी स्पीड, स्टाइल और इंजन के चलते युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे रहे हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइक Hero Karizma XMR और Bajaj Pulsar RS200 के बारे में जो अपने एग्रेसिव डिजाइन के चलते मार्केट में अच्छी पकड़ बना रही हैं।

स्पोर्ट्स बाइक का शौक अगर आपको भी है और खरीदना भी चाहते हैं, तो आज जान लीजिए Hero Karizma XMR Vs Bajaj Pulsar RS200 के इस कंपेयर में कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकेंगे।

Hero Karizma XMR Vs Bajaj Pulsar RS200: कीमत में कौन है किफायती ?

हीरो करिज्मा एक्सएमआर को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। दूसरी तरफ, बजाज पल्सर आरएस 200 की शुरुआती कीमत 1.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यहां कीमत के मामले में बजाज पल्सर अपनी राइवल करिज्मा से करीब 8 हजार रुपये ज्यादा किफायती है।

Hero Karizma XMR Vs Bajaj Pulsar RS200: इंजन किसका दमदार ?

हीरो करिज्मा को पावर देने के लिए इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 210cc का इंजन लगाया गया है जो 25.5 पीएस की पावर और 20.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। दूसरी तरफ, बजाज पल्सर में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 24.5 पीएस की पावर और 18.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

इंजन की बात करें तो डिस्प्लेसमेंट में हीरो करिज्मा का इंजन बजाज पल्सर से ज्यादा बेहतर है बल्कि पावर और पीक टॉर्क के मामले में भी करिज्मा का इंजन अपनी विरोधी पल्सर से ज्यादा बेहतर परफॉर्म करता नजर आ रहा है।

Hero Karizma XMR Vs Bajaj Pulsar RS200: माइलेज

माइलेज की बात करें तो हीरो करिज्मा एक्सएमआर की माइलेज के आंकड़े अभी कंपनी की तरफ से जारी नहीं किए गए हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की माइलेज 47 किलोमीटर प्रति लीटर होने वाली है। दूसरी तरफ बजाज पल्सर आरएस200 को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस स्पोर्ट्स बाइक की माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। यहां बताए गए आंकड़ों को देखते हुए अगर करिज्मा की माइलेज यही रहने वाली है तो इस फीचर में भी करिज्मा अपनी विरोधी पल्सर से आगे निकलती नजर आती है।

Jansatta Expert Opinion: किसे खरीदना बेहतर ?

Hero Karizma XMR Vs Bajaj Pulsar RS200 के इस कंपेयर में अगर कीमत को छोड़ दिया जाए तो इंजन, माइलेज और स्टाइल और फीचर्स के मामले में करिज्मा एक्सएमआर अपनी विरोधी बजाज पल्सर से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आती है। अगर आप स्टाइल के साथ बढ़िया इंजन और माइलेज की तलाश कर रहे हैं तो हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।