देश में फेस्टिव सीजन को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा अपने नए प्रोडक्ट मार्केट में उतारे हैं जा रहे हैं जिसके साथ कंपनियां मौजूदा मॉडल्स के भी अपडेट वर्जन मार्केट में उतार रही हैं। इसमें नया नाम जुड़ गया है है हीरो मोटोकॉर्प का जिसने अपने लाइनअप में मौजूद हीरो डेस्टिनी 125 का नया वेरिएंट हीरो डेस्टिनी प्राइम (Hero Destini 125 Prime) को लॉन्च कर दिया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इसकी कीमत और इंजन सहित कंप्लीट डिटेल।

Hero Destini 125 Prime: वेरिएंट और कीमत

हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम वेरिएंट को 71,499 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। हीरो डेस्टिनी प्राइम को कंपनी ने इसके टॉप-स्पेक वीएक्स एडिशन की शुरुआती कीमत 85,738 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कीमत के मुताबिक डेस्टिनी प्राइम मौजूदा टॉप वेरिएंट से करीब 14,000 रुपये सस्ता है।

Hero Destini 125 Prime: फीचर्स

नए हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम वेरिएंट में ‘स्पार्टन’ नहीं दिया गया है लेकिन इसमें स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडरसीट लैंप और अंडरसीट चार्जिंग पोर्ट जैसी सभी जरूरी फीचर्स को जारी रखा गया है।

Hero Destini 125 Prime: हार्डवेयर

हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम में मिलने वाले हार्डवेयर की बात करें तो, इसके टॉप-स्पेक Xtec VX में अलॉय व्हील के बजाय 10 इंच के स्टील रिम लगाए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनो सस्पेंसन को जारी रखा गया है।

Hero Destini 125 Prime: इंजन स्पेसिफिकेशन

नए हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम में मौजूदा मॉडल वाला इंजन ही दिया गया है। यह इंजन 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 9 बीएचपी की पावर और 10.36 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन का ट्रांसमिशन सीवीटी है।

Hero Destini 125 Prime: कलर ऑप्शन

नया हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम को खरीदने के लिए कंपनी ने सिर्फ दो कलर ऑप्शन दिए हैं। इसमें पहला कलर पर्ल सिल्वर व्हाइट और दूसरा कलर ऑप्शन नेक्सस ब्लू नोबेल रेड है।