Harley-Davidson ने हाल ही में भारतीय बाजार में बिल्कुल नई X440 पेश की है। हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी के तहत बनाई गई X440 हार्ले की अब तक की सबसे किफायती पेशकश है। कंपनी के मुताबिक, लॉन्च करने के बाद से ही इस बाइक को बड़ी सफलता मिल रही है जो इसकी बुकिंग के रुझानों को देखकर समझी जा सकती है।

हार्ले डेविडसन के अनुसार, कंपनी को ऑल न्यू हार्ले-डेविडसन X440 के लिए अभी तक 25,500 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं। हार्ले ने इस रेट्रो रोडस्टर को 2.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। इस आर्टिकल में जान लीजिए इस बाइक की बुकिंग, टेस्ट राइड, पावरट्रेन, कीमत और राइवल्स की कंप्लीट डिटेल।

Harley Davidson X440: बुकिंग, टेस्ट राइड और डिलीवरी

पहले चरण में 25,597 बुकिंग प्राप्त करने के बाद, हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन X440 की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है। कंपनी का कहना है कि बुकिंग विंडो के अगले चरण की शुरुआत की घोषणा जल्द ही की जाएगी। हार्ले-डेविडसन X440 की टेस्ट राइड अगले महीने शुरू होगी और ग्राहक डिलीवरी अक्टूबर 2023 में शुरू होगी।

Harley Davidson X440: पावरट्रेन और हार्डवेयर

हार्ले-डेविडसन X440 को पावर देने के लिए इसमें एक बिल्कुल नया 440cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 27 bhp की पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। हार्डवेयर की बात करें तो इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।

Harley Davidson X440: कीमत और राइवल्स

हार्ले-डेविडसन X440 को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमें पहला वेरिएंट डेनिम, दूसरा विविड और तीसरा एस है। इंट्रोडक्टरी कीमत में बढ़ोतरी के बाद, इस एंट्री-लेवल रोडस्टर की कीमत अब 2.40 लाख रुपये से बढ़कर 2.80 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो चुकी है। हालांकि, जिन ग्राहकों ने इस बाइक को 3 अगस्त से पहले बुक किया है उनको इस बाइक की बढ़ी हुई कीमत नहीं चुकानी होगी। इस बाइक का सीधा मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होता है।