Harley Davidson भारत में Hero MotoCorp के साथ साझेदारी के तहत अपनी नई मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन एक्स 440 (Harley-Davidson X440) को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है इसके अलावा बाइक की काफी जानकारी भी लॉन्च से पहले सामने आ चुकी है। अगर आप इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक की वो बातें जो आपके लिए जानना जरूरी है।
Harley Davidson X440 बुकिंग और टोकन अमाउंट
हार्ले डेविडसन एक्स 440 मोटरसाइकिल को खरीदने के इच्छुक ग्राहक हीरो मोटोकॉर्प की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी हीरो डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस हार्ले-डेविडसन X440 मोटरसाइकिल की बुकिंग के लिए बुकिंग राशि 25,000 रुपये रखी है।
Harley Davidson X440 बिक्री और सर्विस
अपकमिंग Harley-Davidson X440 मोटरसाइकिल को Hero MotoCorp के साथ साझेदारी के तहत बेचा जाएगा। इस साझेदारी में Harley-Davidson की इस बाइक का प्रोडक्शन, बिक्री और सर्विस हीरो मोटोकॉर्प द्वारा की जाएगी।
Harley Davidson X440 डिजाइन
हार्ले डेविडसन एक्स 440 मोटरसाइकिल में दिए गए हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर, रियर-व्यू मिरर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को राउंड शेप वाला बनाया गया है जो इस बाइक को रेट्रो लुक देता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्लीक रियर सेक्शन के साथ बहुत बुच स्टांस भी मिलता है।
Harley Davidson X440 ब्रेक और सस्पेंशन
हार्ले डेविडसन एक्स 440 की अब तक सामने आई फोटो के मुताबिक, इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक, यूएसडी फोर्क्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग, सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और गैस-चार्ज ट्विन शॉक्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Harley Davidson X440 इंजन
हार्ले डेविडसन की मौजूदा बाइकों से हटकर इस X440 में सिंगल सिलेंडर वाला 440 सीसी का इंजन दिया जा सकता है जो ऑयल-कूल्ड तकनीक वाला इंजन होगा। यह इंजन 25 से 30 बीएचपी की अधिकतम पावर और 35 से 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा जिसके साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच को भी जोड़ा जा सकता है। इस बाइक में हार्ले डेविडसन की बेल्ट ड्राइव के बजाय चेन ड्राइव का इस्तेमाल किया जाएगा।
Harley Davidson X440 कीमत
हार्ले डेविडसन एक्स 440 की कीमत के बारे में हीरो मोटोकॉर्प ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को 2.5 लाख से 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।