भारत में जैसे जैसे फेस्टिव सीजन अपने पीक पर पहुंच रहा है, वाहन निर्माताओं की तरफ से अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की झड़ी लगाई जा रही है जिसमें भारतीय कंपनियों के साथ-साथ विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं। जिसमें नया नाम जुड़ा है अमेरिका का प्रमुख क्रूजर बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन का जो भारत में मौजूद लाइनअप के चुनिंदा मॉडल्स पर 5 लाख रुपये तक का बहुत भारी डिस्काउंट दे रही है।
हार्ले-डेविडसन अपने जिन चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर 5 लाख तक की भारी बचत की पेशकश कर रही है उसमें तीन मॉडल शामिल हैं। पहला मॉडल डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल, दूसरा स्पोर्टस्टर एस और तीसरा मॉडल नाइटस्टर है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इन तीनों पर मिल रहे इस भारी भरकम डिस्काउंट की कंप्लीट डिटेल।
Harley Davidson Pan America 1250 Special Festive Discount
हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल पर अधिकतम 4.90 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलता है। डिस्काउंट के बाद इस बाइक की कीमत 16.09 लाख (एक्स-शोरूम) हो जाएगी जो पहले 20.99 लाख (एक्स-शोरूम) हुआ करती थी।
Harley Davidson Sportster S Festive Discount
यदि आप हार्ले-डेविडसन स्पोर्ट्सटर एस को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस महीने इस बाइक को खरीदने पर आपको 4.45 लाख रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है। डिस्काउंट ऑफर के बाद इस बाइक की नई कीमत 12.06 लाख (एक्स-शोरूम) हो जाएगी जो डिस्काउंट से पहले 16.51 लाख (एक्स-शोरूम) थी।
Harley Davidson Nightster Festive Discount
हार्ले डेविडसन नाइटस्टर पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस महीने इस बाइक को खरीदने पर आपको 4.30 लाख रुपये की छूट मिलने वाली है। डिस्काउंट के बाद इस बाइक की की नई रियायती कीमत 10.69 लाख (एक्स-शोरूम) हो जाएगी जो डिस्काउंट मिलने से पहले 14.99 लाख (एक्स-शोरूम) थी।
आवश्यक सूचना: हार्ले डेविडसन की इन तीन बाइकों पर मिलने वाले ऑफर्स के साथ अगर आप भी इन बाइकों को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि ये डिस्काउंट ऑफर सीमित अवधि के लिए वैध हैं और केवल वर्ष 2022 मॉडल के लिए लागू हैं।