वाहन निर्माता कंपनी फोर्स (Farce) ने भारत के घरेलू बाजार में अपनी नई एमयूवी फोर्स सिटीलाइन (Force Citiline) को उतार दिया है। कंपनी ने इस इस कमर्शियल एमयूवी को 10 पैसेंजर वाले सीटिंग अरेंजमेंट के साथ लॉन्च किया है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे इस 10 सीटर एमयूवी की कीमत, इंजन, फीचर्स सहित कंप्लीट डिटेल।
Force Citiline Price
नई फोर्स सिटीलाइन की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस 10 सीटर कमर्शियल एमयूवी को 15.93 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ भारत में लॉन्च किया है।
Force Citiline: सीटिंग अरेंजमेंट कैसा है ?
फोर्स सिटीलाइन एक 10 सीटर एमयूवी है जिसमें कंपनी ने इस तरह से सीटिंग अरेंजमेंट किया है इसके सीटिंग अरेंजमेंट में थ्री रॉ फार्मूला इस्तेमाल किया गया है। फोर्स सिटीलाइन में फ्रंट की सीटों पर 2 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं तो इसकी पहली लाइन में 3 पैसेंजर, दूसरी लाइन में 2 पैसेंजर, तीसरी लाइन में 3 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं। इसके तीसरी और चौथा लाइन का सीटिंग अरेंजमेंट एंट्री और एग्जिट गेट के पास दिया गया है जिन्हें 60:40 रेश्यो वाली स्प्लिट बकेट सीटों को लगाया गया है।
Force Citiline: इंजन और ट्रांसमिशन
फोर्स सिटीलाइन में कंपनी ने 2596 सीसी का 4 सिलेंडर वाला एफएम 2.6 सीआर सीडी इंजन दिया है जो 91 एचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Force Citiline: सस्पेंशन सिस्टम
सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में इंडिपेंडेंट टाइप डबल विशबोन सस्पेंशन और रियर में लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन को जोड़ा गया है।
Force Citiline: फीचर्स क्या हैं ?
फोर्स सिटीलाइन के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपोसिट हेडलैंप, मॉर्डन फ्रंट फेसिया, वाइड विंडस्क्रीन, ईजी एंट्री एंड एग्जिट, स्टाइलिश ब्लिंकर्स, रियर बंपर, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, 4 पावर विंडो, रियर सीट्स के लिए अलग अलग एसी वेंट को जोड़ा गया है।