फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल देश के तमाम टू व्हीलर निर्माताओं के स्कूटर और बाइक पर बंपर छूट मिलना शुरू हो गई है, जिसमें देश के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की हीरो सुपर स्प्लेंडर प्लस के बाद अब नया नाम देश के अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड ओला इलेक्ट्रिक का जुड़ गया है, जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस ऑनलाइन सेल में भारी छूट की पेशकश की जा रही है।

Flipkart Big Billion Days Sale: कितनी मिल रही है छूट ?

जुलाई से अगस्त तक ग्लोबल और भारत में ईवी की बिक्री में 25% की गिरावट के बावजूद, ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त में 12,636 यूनिट बेचीं, जिससे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाज़ार में 27% की हिस्सेदारी बनी रही। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में ओला के सबसे किफायती मॉडल S1 X (2kWh) वेरिएंट को खरीदने पर  7,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Flipkart Big Billion Days Sale: ओला S1 X डील

अगर आप टू-व्हीलर ईवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो बिग बिलियन डेज़ सेल के तहत फ्लिपकार्ट ओला S1 X रेंज पर आकर्षक छूट दे रहा है। एंट्री-लेवल S1 X (2 kWh) मॉडल की कीमत 67,999 रुपये है, जो ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट पर MRP से 7,000 रुपये कम है।

S1 X (2 kWh) की आधिकारिक कीमत 74,999 रुपये है। मिड-लेवल S1 X (3 kWh) 87,999 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन फ्लिपकार्ट इसे 77,999 रुपये में बेच रहा है, जो कि 10,000 रुपये की बड़ी छूट है।

 टॉप-ऑफ़-द-लाइन S1 X (4 kWh) 101,399 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर क्लिक करें और स्कूटर पर लगभग 6,000 रुपये (94,999 रुपये) की छूट मिलती है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक सहित प्रमुख क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट दे रहा है।

Flipkart Big Billion Days Sale: ओला S1 X स्पेक्स

सबसे किफायती ओला S1 X (2 kWh) वर्शन में 6 kW की पीक पावर, 95 किमी की रेंज और 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। 3 kWh मॉडल 151 किमी की रेंज, 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 7.4 घंटे का चार्जिंग टाइम प्रदान करता है।

4 kWh की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, रेंज 193 किलोमीटर प्रति घंटा है और बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 6.5 घंटे लगते हैं। तीनों वेरिएंट में 6 kW की पीक पावर और तीन राइडिंग मोड हैं – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स।