गाड़ी चलाने के लिए जिस तरह लाइसेंस एक जरूरी कागजात है उसी तरह वाहन की जानकारी देने वाला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी भी उतनी ही जरूरी और अनिवार्य डॉक्यूमेंट है। आरसी वह दस्तावेज है,जिसमें वाहन के मॉडल, इंजन, वैधता, ओनर सहित तमाम जानकारियां मिलती है और इस डॉक्यूमेंट को वाहन चलाते समय हमेशा साथ रखना जरूरी होता है।
अक्सर देखा जाता है कि लोग बिना आरसी पास रखे वाहन चलाते हैं, जिसकी वजह होती है आरसी का खो जाना या खराब हो जाना। अगर आपके वाहन की आरसी भी खो गई है या खराब हो गई है, तो इस आर्टिकल में जान लीजिए डुप्लीकेट आरसी निकलवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस की कंप्लीट डिटेल।
डुप्लीकेट आरसी निकलवाने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस
डुप्लीकेट आरसी निकलवाने की ऑनलाइन प्रोसेस:
- स्टेप1. आरटीओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2. “डुप्लीकेट आरसी” विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 3. अपनी जानकारी दर्ज करें, जैसे कि वाहन का नंबर, चेसिस नंबर, और इंजन नंबर।
- स्टेप 4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- स्टेप 5. फीस का भुगतान करें।
- स्टेप 6. डुप्लीकेट आरसी की रसीद डाउनलोड करें या प्रिंट करें।
- डुप्लीकेट आरसी निकलवाने की ऑफलाइन प्रोसेस:
- स्टेप 1. अपने निकटतम आरटीओ ऑफिस में जाएं।
- स्टेप 2. डुप्लीकेट आरसी के लिए आवेदन पत्र भरें।
- स्टेप 3. आवश्यक दस्तावेज जमा करें, जैसे कि वाहन का नंबर, चेसिस नंबर, और इंजन नंबर।
- स्टेप 4. फीस का भुगतान करें।
- स्टेप 5. डुप्लीकेट आरसी की फीस जमा करने के बाद रसीद प्राप्त करें।
- डुप्लीकेट आरसी निकलवाने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस को कंप्लीट करने के कुछ दिन दिन बाद आपके दर्ज किए गए एड्रेस पर डाक के जरिए डुप्लीकेट आरसी भेज दी जाएगी।
- आवश्यक सूचना-
अगर आप अपनी खोई हुई आरसी की डुप्लीकेट आरसी निकलवाना चाहते हैं, तो उस सूरत में यहां बताई गई प्रक्रिया का फॉलो करने से पहले आपको अपने लोकल पुलिस स्टेशन में अपनी खोई हुई आरसी की एफआईआई दर्ज करानी होगी।