Ducati ने हाल ही में 2023 विश्व सुपरबाइक चैंपियनशिप जीती है और इस जीत का जश्न मनाते हुए, इतालवी टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी एक सुपर बाइक पर तगड़ा ऑफर जारी किया है। कंपनी ने जिस बाइक पर ये ऑफर जारी किया है उसका नाम डुकाटी मॉन्स्टर (Ducati Monster) है और इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी पूरे 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Ducati Monster: कीमत और डिस्काउंट

डुकाटी मॉन्सटर के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 12.99 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 15.99 लाख रुपये हो जाती है। कंपनी इस बाइक को दो ट्रिम्स स्टैंडर्ड और एसपी के साथ पेश करती है और ये डिस्काउंट इसके स्टैंडर्ड मॉडल पर ही मिल रहा है।

Ducati Monster
Ducati Monster

डुकाटी मॉन्सटर के बेस मॉडल पर मिलने वाले 2 लाख रुपये के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से घटकर 10.99 लाख रुपये हो जाती है। डुकाटी इस मार्क डाउन डील की पेशकश 30 नवंबर तक या स्टॉक खत्म होने तक कर रही है।

Ducati Monster: इंजन स्पेसिफिकेशन

Ducati Monster
Ducati Monster

डुकाटी मॉन्स्टर को पावर देने के लिए इसमें 937cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 110 बीएचपी की अधिकतम पावर और और 93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जो स्लिपर क्लच के साथ स्टैंडर्ड आता है। कंपनी इस बाइक के साथ तीन राइड मोड देती है जिसमें पहला स्पोर्ट, दूसरा टूरिंग और तीसरा अर्बन मोड है।

Ducati Monster: फीचर्स और हार्डवेयर

Ducati Monster
Ducati Monster

डुकाटी मॉन्स्टर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.3 इंच का ऑल-डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ स्टैंडर्ड आता है। मॉन्स्टर में मिलने वाले हार्डवेयर में इसके फ्रंट में 43 एमएम फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक लगाया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में 320 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 245 एमएम डिस्क ब्रेक लगाया गया है।