भारत में फेस्टिव सीजन में एक तरफ तमाम वाहन निर्माता अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स दे रहे हैं तो दूसरी तरफ फ्रांसीसी वाहन निर्माता सिट्रोएन (Citroen) ने भारत में अपनी eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत में बढ़ोतरी करके सबको चौंका दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की शुरुआती कीमत में 11,000 रुपये का इजाफा किया है और यह बढ़ोतरी इसके दोनों ट्रिम्स पर लागू होगी।

Citroen eC3 Price hike के बाद नई कीमत क्या है ?

कीमत बढ़ने के बाद सिट्रोएन ईसी3 की शुरुआती कीमत 11.61 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है।

सिट्रोएन ईसी3 वेरिएंट नई कीमत (एक्स शोरूम)
Live Rs. 11.61 lakh
Feel Rs. 12.49 lakh
Feel Vibe Pack at
Rs. 12.64 lakh
Feel Vibe Pack Dual Tone at Rs. 12.79 lakh.
Citroen eC3 New Price

Citroen eC3 Key Specs

Battery Capacity
29.2 kWh
Range
320 km
Power
56.22 bhp
Charging time
10h 30min-AC-3.3kW-(0-100%)
Boot Space
315 L
Seating Capacity5
Citroen eC3 Key Specs

Citroen eC3: बैटरी पैक और रेंज

Citroen eC3 Battery Capacity

सिट्रोएन ईसी3 में कंपनी ने 56 एचपी पावर और 143 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 29.2Kwh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार से 320 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

Citroen eC3: फीचर्स

Citroen eC3 Features
  • – 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • – मैनुअल एसी
  • – डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • – कीलेस एंट्री
  • – हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • – कनेक्टेड कार टेक
  • Citroen eC3: सेफ्टी फीचर्स
  • – डुअल फ्रंट एयरबैग्स
  • – एबीएस विद ईबीडी
  • – रियर पार्किंग सेंसर