Citroen India ने पिछले साल जुलाई में ऑल न्यू C3 को पेश किया था। इस हैचबैक को कंपनी ने हाल ही में एक्स्ट्रा फीचर्स देते हुए टॉपिंग शाइन ट्रिम की शुरुआत के साथ अपडेट किया गया था। अब, कंपनी ने घोषणा की है कि Citroen C3 की कीमतों में 1 जुलाई, 2023 से 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। अगर आप सिट्रोएन सी3 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इसकी वेरिएंट के हिसाब के नई कीमतों की कंप्लीट डिटेल।

Citroen C3: वेरिएंट के हिसाब से कीमतें (जून 2023) (एक्स शोरूम) नैचुलरी एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट

1.2पी लाइव 6.16 लाख रु
1.2पी फील 7.08 लाख रु
1.2पी फील वाइब पैक 7.23 लाख रु
1.2पी फील ड्यूल टोन 7.23 लाख रु
1.2पी फील ड्यूल टोन वाइब पैक 7.38 लाख रु
1.2पी शाइन 7.60 लाख रु
1.2पी शाइन वाइब पैक 7.72 लाख रुपये
1.2पी शाइन ड्यूल टोन 7.75 लाख रुपये
1.2पी शाइन डुअल टोन वाइब पैक 7.87 लाख रुपये

Citroen C3 टर्बो पेट्रोल वेरिएंट

C3 टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम)
1.2पी टर्बो फील ड्यूल टोन 8.28 लाख रु
1.2पी टर्बो फील डुअल टोन वाइब पैक 8.43 लाख रुपये
1.2पी टर्बो शाइन डुअल टोन 8.80 लाख रुपये
1.2पी टर्बो शाइन डुअल टोन वाइब पैक 8.92 लाख रुपये

Citroen C3 को तीन ट्रिम स्तरों में पेश किया गया है: लाइव, फील और शाइन जो कई वेरिएंट में फैले हुए हैं। इसके स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.16 लाख रुपये से 7.87 लाख रुपये है, जबकि टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये से 8.92 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। कंपनी ने घोषणा की है कि वेरिएंट के आधार पर 1 जुलाई से सी3 की कीमतों में 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

Citroen C3: इंजन और गियरबॉक्स

Citroen C3 में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 81 बीएचपी और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 109 बीएचपी और 190 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में क्रमशः 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी शामिल हैं।