भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मारुति इनविक्टो के बाद अब फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रोएन की सी 3 एयरक्रॉस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। कंपनी ने इस एसयूवी के 5- और 7-सीटर विकल्प मार्केट में उतारे हुए हैं, जिसमें इसके 5-सीटर वर्ज़न के 84hp 1.2-लीटर पेट्रोल और 110hp 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए यह रेटिंग मान्य है।

एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (AOP) परिणाम

Aircross ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 27.05/32 अंक हासिल किए, जिसमें फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में 11.05/16 और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16/16 अंक प्राप्त किए। ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर डमी के क्रॉच, लेग्स और चेस्ट को “मार्जिनल से अच्छा” सुरक्षा स्तर माना गया। इसके अलावा, साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में भी वाहन को “OK” रेटिंग दी गई।

ध्यान देने वाली बात यह है कि Aircross ने पिछले टेस्ट किए गए Citroen Basalt से 0.86 अंक अधिक प्राप्त किए और इस प्रकार AOP में 5-स्टार रेटिंग हासिल की, जबकि Basalt को केवल 4-स्टार मिला था।

चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (COP) परिणाम

बच्चों की सुरक्षा परीक्षण में Aircross को 40/49 अंक मिले और इसे 4-स्टार रेटिंग दी गई। SUV ने डायनेमिक टेस्ट (24/24) और CRS इंस्टॉलेशन टेस्ट (12/12) में पूर्ण अंक हासिल किए, लेकिन वाहन असेसमेंट में 4/13 अंक प्राप्त कर कमियां दिखाई दी।

Aircross ने Basalt के 35.9 अंक से बेहतर प्रदर्शन किया, हालांकि दोनों का COP रेटिंग समान रूप से 4-स्टार रही।

सुरक्षा फीचर्स

Aircross के सभी वेरिएंट्स में निम्नलिखित सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड के रूप में दिए गए हैं:

6 एयरबैग

ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

हिल-होल्ड असिस्ट

सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस वेरिएंट और कीमत

सिट्रोएन एयरक्रॉस को भारत में  5 वेरिएंट के साथ उतारा गया है, जिसमें You, Plus, Plus Turbo, और Plus Turbo 7 Seater शामिल हैं। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.32 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल में जाने पर 12.07 लाख रुपये तक हो जाती है।