देश में चल रहे फेस्टिव सीजन को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट जारी किए जा रहे हैं, जिसमें सिट्रोएन ने पिछले महीने अपनी नई एसयूवी सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) पर 55 हजार रुपये के डिस्काउंट की घोषणा की थी, जिसे दिवाली नजदीक आने पर कंपनी ने बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दिया है जिसका मतलब है कि ग्राहक इस एसयूवी को खरीदने पर 1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।

Citroen C3 Aircross पर डिस्काउंट कैसे मिलेगा ?

रिपोर्ट के मुताबिक, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस पर मिलने वाले इस 1 लाख रुपये के डिस्काउंट में 30,000 रुपये की नकद छूट, पांच साल या 60,000 किमी के लिए 25,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 50,000 किलोमीटर या पांच साल के लिए 45,000 रुपये की वार्षिक सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज प्राप्त करके फेस्टिवल डील का लाभ उठाया जा सकता है। अगर आप चीजों को सरल रखना चाहते हैं तो ग्राहक 90,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी चुन सकते हैं।

Citroen C3 Aircross पर मिलने वाले इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस एसयूवी की कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज की डिटेल।

Citroen C3 Aircross Price

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को कंपनी ने 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में जाने पर 12.54 लाख रुपये हो जाती है। कंपनी ने इस एसयूवी को तीन वेरिएंट You, Plus और Max के साथ पेश किया है।

Citroen C3 Aircross Engine and Mileage

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को पावर देने के लिए इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया है, जो 110PS की पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि इस एसयूवी की माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Citroen C3 Aircross Features and Safety

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने सी3 एयरक्रॉस में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट विद वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स को दिया गया है। सेफ्टी की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।