देश में फेस्टिव सीजन अपने अंतिम चरण में चल रहा है जिसके साथ साथ ऑटोमोटिव सेक्टर में वाहन निर्माताओं द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट भी समाप्ति की तरफ हैं। मगर इस दौरान सिट्रोएन ने अपनी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) पर आकर्षक डिस्काउंट देकर खत्म होते फेस्टिव सीजन के साथ अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है।
Citroen C3 Aircross: क्या है डिस्काउंट ऑफर ?
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस पर कंपनी जो डिस्काउंट दे रही है उसमें एक साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री फ्यूल के साथ 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट की पेशकश की गई है। कंपनी द्वारा इस ऑफर की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है।
Citroen C3 Aircross पर कितना है डिस्काउंट ?

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस पर कंपनी की तरफ से 1.5 लाख रुपये तक के फ्लैट कैशबैक के साथ कई लाभ दिए जा रहे हैं। इस ऑफर डील के अलावा 5 साल के सर्विस पैकेज सहित 3 साल से 5 साल तक की एक्सटेंड वारंटी भी शामिल है। इस डील को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए, Citroen साल भर के लिए फ्री फ्यूल का बेनिफिट भी दे रही है।
Citroen C3 Aircross: कीमत और वेरिएंट

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को सितंबर में लॉन्च किया गया था और यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 11.99 लाख रुपये हो जाती है। वेरिएंट के हिसाब से बात करें तो इसके यू वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये, प्लस वेरिएंट की कीमत 11.34 लाख रुपये और मैक्स वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है। यहां बताई गई सभी कीमतें (एक्स शोरूम) हैं।
Citroen C3 पर भी मिलेगा डिस्काउंट

सी3 एयरक्रॉस के साथ साथ कंपनी अपनी हैचबैक C3 को भी डिस्काउंट के तहत खरीदने का ऑफर दे रही है। इस हैचबैक पर भी C3 एयरक्रॉस की तरह 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 5 साल के सर्विस पैकेज का ऑफर किया जा रहा है। Citroen C3 के साथ एक साल तक फ्री प्यूल का ऑफर भी मिल रहा है। अगर कोई साधारण कैशबैक ऑफर चुनना चाहता है तो वेरिएंट के आधार पर 99,000 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध है। C3 हैचबैक को कंपनी ने लाइव, फील, शाइन, फील टर्बो और शाइन टर्बो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।