Citroen ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए भारत में लंबे इंतजार के बाद ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांमिशन वाली सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (C3 Aircross) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इसकी कीमत, वेरिएंट, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।

Citroen C3 Aircross Automatic: कीमत और वेरिएंट

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक को कंपनी ने दो ट्रिम्स के साथ मार्केट में पेश किया है जिसमें पहला ट्रिम प्लस और दूसरा ट्रिम मैक्स  है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.85 लाख है और इसकी कीमत इसके मैनुअल समकक्ष से 1.30 लाख रुपये अधिक है।

Citroen C3 Aircross Automatic: बुकिंग प्रोसेस और टोकन अमाउंट

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन और अपने नजदीकी सिट्रोएन डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

Citroen C3 Aircross Automatic: इंजन स्पेसिफिकेशन

नया एटी गियरबॉक्स जापानी फर्म आइसिन से प्राप्त 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट है, जो मौजूदा 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है। पावर आउटपुट 110hp पर अपरिवर्तित रहता है, लेकिन टॉर्क अब 15Nm बढ़कर 205Nm हो गया है। गियरबॉक्स में मैनुअल मोड की सुविधा है, लेकिन इसमें पैडल शिफ्टर्स नहीं हैं। एटी गियरबॉक्स रिमोट इंजन स्टार्ट और एसी प्री कंडीशनिंग कार्यक्षमता भी लाता है।

Citroen C3 Aircross Automatic: इंटीरियर और एक्सटीरियर

एसयूवी में कहीं और कोई बदलाव नहीं है और यह अभी भी बहुत कम सुसज्जित है, इसमें सनरूफ, हवादार सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, विद्युत चालित ओआरवीएम और बहुत कुछ जैसी सुविधाएं गायब हैं। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन मिलता है। इसे मैनुअल वेरिएंट से अलग करने के लिए बाहर कोई विजुअल चेंज नहीं है।