Citroen भारत में अपनी 3 पंक्ति सीटिंग वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी सी3  एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) को 27 अप्रैल 2023 के दिन लॉन्च करने वाली है मगर लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी की कई स्पाई इमेज लीक हो गई हैं जिसमें इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी काफी हद तक मिल रही है।

Citroen C3 Aircross Launch से पहले लीक हुई इन फोटो में मिली जानकारी के अनुसार, इस एसयूवी के फ्रंट को एकदम नए डिजाइन का बनाया गया है इसके अलावा इसके केबिन में रियर सीट के पैसेंजर के लिए रूफ में नए एसी वेंट को लगाया गया है। साथ ही डैशबोर्ड पर एक नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिया गया है।

Citroen C3 Aircross: एक्सटीरियर

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के फ्रंट में ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स को लगाया गया है जिसके साथ फ्रंट में लगाई गई ग्रिल को बॉडी कलर के साथ डिवाइड किया गया है। इसके फ्रंट में इसके हैचबैक की तरह एलईडी हेडलैंप और फॉग लैंप को जोड़ा गया है। बोनट के नीचे नए डिजाइन की स्किड प्लेट को जोड़ा गया है जो काफी बाहर की तरफ निकली हुई है। इसके अलावा कंपनी ने  शानदार डिजाइन वाले अलॉय व्हील को दिया है जो इसके टेस्टिंग मॉडल में नजर आए हैं।

Citroen C3 Aircross: इंटीरियर

कंपनी ने सी3 हैचबैक की तरह इस एयरक्रॉ को भी फीचर्स लोडेड बनाया है जिसमें सबसे ज्यादा खास है इसमें मिलने वाला फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर। इसके जरिए ड्राइव को डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल डिस्प्ले और इंजन टेम्प्रेचर इस डिस्प्ले पर मिल जाते हैं।

मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी तीन ड्राइव मोड दे सकती है। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का हॉरिजॉन्टल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला है।

इस एसयूवी के केबिन में रूफ पर लगे एसी वेंट को 3 एडजस्टेबल फैन स्पीड और ब्लोअर के साथ दिया गया है और ये रियर एसी वेंट्स सेंटर कंसोल के समान हैं। थर्ड रॉ में बैठे पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कंपनी ने 12V वाले  दो यूएसबी आउटलेट लगाए हैं।

Citroen C3 Aircross: इंजन

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में कंपनी ने 1.2  लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी मिलने की संभावना है।

Citroen सी3 एयरक्रॉस के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-सीट कॉन्फ़िगरेशन को पेश किया जाएगा जबकि 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन का विकल्प नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल दोनों में दिया जायेगा।