2023 ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए काफी रोमांच भरा रहा जिसमें वाहन निर्माताओं ने न सिर्फ कई नई कारों को लॉन्च किया बल्कि कारों की बिक्री के नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं। 2023 में लॉन्च हुई नई कारों के बीच कुछ लॉन्च मौजूदा कारों फेसलिफ्ट एडिशन भी हैं, जिन्हें मिली सफलता और मार्केट में बढ़ती प्रतियोगिता के चलते कंपनी ने मार्केट में उतारने का फैसला किया है। यहां जान लीजिए उन कारों की डिटेल, जिनके फेसलिफ्ट एडिशन मार्केट में लॉन्च किए गए हैं।

Kia Seltos Facelift 2023

किआ सेल्टोस अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसे आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 2023 में इसका फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फेसलिफ्ट एडिशन में डिजाइन के अलावा एक्सटीरियर को भी एक फ्रेश लुक एंड फील दिया है, जिससे ये एसयूवी और आकर्षक बन गई है। नए और अपडेटेड फीचर्स के अलावा कंपनी ने इसकी सेफ्टी को एक कदम आगे ले जाते हुए इसमें दिए एग ADAS को कुछ और नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। पावरट्रेन के मामले में कंपनी ने मौजूदा पेट्रोल इंजन के अलावा इसे नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी दिया है।

Tata Nexon Facelift 2023

टाटा मोटर्स 2023 में सबसे ज्यादा लॉन्च करने वाली कंपनी रही है जिसने अपने तीन मौजूदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट अवतार मार्केट में उतारे हैं, जिसमें से एक है टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एडिशन को दिए गए एक्सटीरियर अपडेट में नए डिजाइन के अलॉय व्हील, स्प्लिट हेडलैंप, रियर में फुल चौड़ाई वाला एलईडी लाइट दिया गया है।

इंटीरियर में  कंपनी ने नया सेंटर कंसोल दिया है जिसमें बड़े साइज के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिया गया है। पावरट्रेन में कंपनी ने मौजूदा इंजन को जारी रखते हुए टर्बो पेट्रोल में नया DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।

Tata Harrier/Safari Facelift 2023

टाटा मोटर्स ने जिन तीन कारों के फेसलिफ्ट मार्केट में लॉन्च किए हैं उसमें दूसरी टाटा सफारी और तीसरी टाटा हैरियर है। इन दोनों एसयूवी को कंपनी ने माइक्रो डिजाइन चेंजेस के साथ बड़े इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किया है। टाटा ने दोनों एसयूवी को मौजूदा इंजन के साथ ही पेश किया है मगर इसके साथ नए इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग को जोड़ा गया है जो ड्राइविंग को एक नया एक्सपीरियंस देता है।

MG Hector Facelift 2023

2023 में लॉन्च होने वाले फेसलिफ्ट एडिशन में आखिरी नाम है एमजी हेक्टर का जिसे कंपनी ने बड़े बदलावों के साथ पेश किया है। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के फ्रंट में नए डिजाइन का बड़ा ग्रिल और रियर साइड में नए डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इंटीरियर में ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स वाला नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को दिया गया है। पावरट्रेन के मामले में कंपनी ने मौजूदा इंजन को ही जारी रखा है।