Audi India ने नए ऑडी एस 5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन (Audi S5 Sportback Platinum Edition) को भारत में लॉन्च कर दिया है जो कि एक लग्जरी सेडान कार है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल को कंपनी ने दो चुनिंदा रंगो, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मिथोस ब्लैक के साथ पेश किया है। ऑडी एस5 का यह एडिशन एक लिमिटेड एडिशन है जो जिसकी सीमित संख्या ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Audi S5 Sportback Platinum Edition: एक्सटीरियर
ऑडी एस5 स्पोर्टबैक के प्लैटिनम संस्करण में लेजर लाइट तकनीक के साथ मैट्रिक्स एलईडी हैडलाइट्स हैं, जो बेहतर विजन के लिए हाई-बीम थ्रो को बढ़ाती हैं। इसमें ऑडी का ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज प्लस भी है, जिसमें ग्रिल और विंडो लाइन पर ब्लैक इंसर्ट शामिल हैं। ऑडी ने स्पोर्ट्स सेडान के इस विशेष संस्करण को अतिरिक्त रूप से ‘एस’ साइन वाले लाल ब्रेक कैलिपर से सुसज्जित किया है। इन एडऑन के अलावा, S5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन बाहर से इसके रेगुलर एडिशन जैसा ही है।
Audi S5 Sportback Platinum Edition: इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इस लिमिटेड एडिशन ऑडी एस5 स्पोर्टबैक में साइड बोल्स्टर के लिए पैन्युमेटिक एडजस्टमेंट, लम्बर सपोर्ट और बेहतर आराम के लिए मसाज फंक्शन के साथ स्पोर्ट्स प्लस सीटें हैं। ये सीटें मैग्मा रेड नप्पा लेदर से लैस है, जो इंटीरियर में एक स्पोर्टी अपील जोड़ती हैं। इसमें कार्बन फाइबर इंसर्ट और ‘एस’ लोगो प्रोजेक्शन के साथ दरवाजे के प्रवेश द्वार पर एलईडी लाइट भी हैं।
Audi S5 Sportback Platinum Edition:फीचर्स क्या हैं ?
ऑडी S5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन कई फीचर्स से लैस है, जिसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 6 एम्पलीफायरों के साथ 180W 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम शामिल है। यह 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ और एम्बिएंट लाइटिंग से भी लैस है।
Audi S5 Sportback Platinum Edition: नहीं मिला कोई मैकेनिकल अपडेट
ऑडी ने प्लैटिनम एडिशन के साथ S5 स्पोर्टबैक में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया है। यह 3-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है, जो 354 पीएस की पावर और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो क्वाट्रो (ऑल-व्हील-ड्राइव, रियर-बायस्ड) सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
इसमें सेल्फ-लॉकिंग सेंटर डिफरेंशियल की सुविधा है, जो क्रमशः फ्रंट और रियर एक्सल को 40:60 के अनुपात में पावर ट्रांसफर करता है। कंपनी दावा करती है कि यह सेडान 4.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। स्पोर्टियर हैंडलिंग के लिए, एस5 स्पोर्टबैक में सड़क के साथ अधिक सीधे संपर्क के लिए डैम्पर कंट्रोल के साथ एस स्पोर्ट्स सस्पेंशन लगाया गया है।
Audi S5 Sportback Platinum Edition: कीमत और राइवल्स
ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन को कंपनी ने 81.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ लॉन्च किया है और मार्केट में इस सेडान का सीधा मुकाबला BMW M340i के साथ होता है।
