Aston Martin ने देश में अपनी DB11 के उत्तराधिकारी वेरिएंट DB12 को पेश किया है, जिसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 4.8 करोड़ रुपये है। नई एस्टन मार्टिन DB12 को कार निर्माता द्वारा “दुनिया का पहला सुपर टूरर” कहा जाता है और बुकिंग जून में शुरू होनी है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस कार की कीमत से लेकर इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Aston Martin DB12: प्लेटफार्म
नया एस्टन मार्टिन DB12 उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिस पर इसके पहले वाले मॉडल को बनाया गया है। कार निर्माता का दावा है कि DB12 की चेसिस 7 प्रतिशत हार्ड है, जबकि इसकी ग्रैंड टूरिंग क्षमताओं और इसके कॉर्नर कर्विंग क्षमताओं को बरकरार रखा गया है।
Aston Martin DB12: इंजन स्पेसिफिकेशन
एस्टन मार्टिन डीबी12 में कंपनी ने मर्सिडीज-एएमजी सोर्स वाला 4-लीटर वी8 इंजन दिया है जो डीबी11 के वी8 की तुलना में ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए ट्वीक किया गया है। इस इंजन के साथ अब 8-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह इंजन 670 bhp की अधिकतम पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Aston Martin DB12: स्पीड
एस्टन मार्टिन डीबी12 को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह कार 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 235 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Aston Martin DB12: इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो नए एस्टन मार्टिन DB12 को कई बड़े अपडेट मिले हैं। पुरानी मर्सिडीज यूनिट की जगह इसमें एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलता है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और अन्य कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं। कार निर्माता ने कार के ज्यादातर महत्वपूर्ण फंक्शन के लिए नए गियर लीवर और नए स्टीयरिंग के चारों ओर बटन रखे हैं।
Aston Martin DB12: लॉन्च टाइमलाइन
नई एस्टन मार्टिन DB12 को कंपनी इस साल अक्टूबर महीने के आसपास भारत में लॉन्च करेगी। लॉन्च होने के बाद इस लग्जरी कार का मुकाबला फेरारी रोमा और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी के साथ होना है।