Aprilia ने दिसंबर 2023 में अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक अप्रिलिया आरएस 457 (Aprilia RS 457) भारत में 4.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। पिछले साल अप्रैल में बीएस6 चरण 2 मानदंडों के लागू होने से पहले सभी बाइक बंद कर दिए जाने के बाद इसने अप्रिलिया के मोटरसाइकिल सेगमेंट में दोबारा एंट्री को मार्क किया है।

Aprilia RS 457: प्रोडक्शन और डिलीवरी

लेटेस्ट रिपोर्ट्स से पुष्टि होती है कि अप्रिलिया ने मूल कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले महाराष्ट्र के बारामती स्थित प्लांट में नई स्पोर्ट्स बाइक का निर्माण शुरू कर दिया है। इसकी डिलीवरी 1 मार्च 2024 से शुरू होने की उम्मीद है।

Aprilia RS 457: स्पेसिफिकेशन

अप्रिलिया आरएस 457 को पावर देने के लिए इसमें ट्विन सिलेंडर वाला 457cc का इंजन लगाया गया है, जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 47 बीएचपी की पावर और 48.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है, जिसके साथ मोटरसाइकिल को राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और एक ऑप्शनल क्विकशिफ्टर का भी बेनिफिट मिलता है।

Aprilia RS 457: हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन

पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक को अंडरपिनिंग एक ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम फ्रेम है जिसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक को दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में  4-पिस्टन कैलिपर के साथ जोड़ी गई 320 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क ब्रेक को दिया गया है, जिसके साथ डुअल चैनल एबीएस का सपोर्ट मिलता है। बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है और इसका वजन लगभग 175 किलोग्राम (कर्ब) है।

Aprilia RS 457: फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो अप्रिलिया आरएस 457 में पांच इंच टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंटेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑल-एलईडी लाइटिंग, बैकलिट स्विचगियर और तीन राइडिंग मोड हैं। सेफ्टी नेट में ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल है। स्टाइल के लिहाज से, यह पूरी तरह से फेयर्ड बॉडी, ट्विन एलईडी हेडलैंप सेटअप, स्प्लिट सीट्स और फ्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ आरएस 660 और आरएस वी 4 जैसी बड़ी अप्रिलिया स्पोर्ट्स बाइक से प्रेरणा लेती है।