बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों के बीच जिन लग्जरी कारों को पसंद किया जाता है उसमें से एक है रेंज रोवर जिसके अलग अलग वेरिएंट एक्टर्स और क्रिकेटर्स द्वारा खरीदे गए हैं। जिसमें हाल ही में नया नाम जुड़ा है बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन का जिन्होंने हाल ही में लैंड रोवर डिफेंडर 130 (Land Rover Defender 130) लग्जरी एसयूवी को खरीदा है।

Actor Amitabh Bachchan ने लैंड रोवर डिफेंडर 130 (Land Rover Defender 130) का सेडोना रेड कलर थीम वेरिएंट खरीदा है जिसे उनके घर के बाहर कारों को डिलीवर करने वाले फ्लैटबेड ट्रेलर पर देखा गया है जो अमिताभ बच्चन के घर डिलीवरी देने आया था।

Amitabh Bachchan Land Rover Defender 130 Price

अमिताभ बच्चन ने लैंड रोवर डिफेंडर 130 के जिस सेडोना रेड वेरिएंट को खरीदा है उसकी शुरुआती कीमत 1.30 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 1.41 करोड़ रुपये हो जाती है।

Amitabh Bachchan Land Rover Defender Powertrain

लैंड रोवर डिफेंडर को कंपनी ने दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है जिसमें पहला इंजन 6 सिलेंडर वाला 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 389 बीएचपी की पावर और 550 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 6 सिलेंडर वाला 3.0 लीटर डीजल इंजन है जो 292 बीएचपी की पावर और 600 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है।

Amitabh Bachchan Land Rover Defender Features

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने जिस लैंड रोवर डिफेंडर 130 को खरीदा है उसमें फीचर्स भी एकदम लग्जरी और हाईटेक मिलते हैं, जिसमें 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसके साथ एकदम नए पिवी-प्रो सॉफ्टवेयर को दिया गया है। इसके अलावा 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सभी सीटों के लिए वेंटिलेशन, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Amitabh Bachchan Land Rover Defender Speed

लैंड रोवर डिफेंडर की स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एसयूवी 6.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 191 किलोमीटर प्रति घंटा है।