ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) अपनी लग्जरी कार स्पेक्टर का फुल इलेक्ट्रिक एडिशन All electric Spectre को लॉन्च कर दिया है जिसे सबसे पहले दक्षिण कोरिया के मार्केट में उतारा गया है। दक्षिण कोरिया में रोल्स-रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक को 620 मिलियन वोन, भारतीय मुद्रा में लगभग 3.98 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है।

ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता All electric Rolls Royce Spectre को दक्षिण कोरिया, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में लॉन्च करने वाला पहला देश है। ब्रिटिश कार निर्माता के मुताबिक, दक्षिण कोरिया एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और जिसे देखते हुए कंपनी को लगता है कि यह देश कंपनी की कारों की बिक्री में सुधार लाने के लिए एक सही जगह है।

All electric Rolls Royce Spectre को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने के लक्ष्य पर काम करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी स्पेक्टर के बाद रोल्स रॉयस फैंटम का इलेक्ट्रिक एडिशन मार्केट में उतार सकती है।

All electric Rolls Royce Spectre: बैटरी पैक और मोटर

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर में कंपनी ने बीएमडब्ल्यू सोर्स वाली दो इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है जो 576.6 bhp की अधिकतम पावर और 900 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।

All electric Rolls Royce Spectre: ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड

रोल्स रॉयस दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इलेक्ट्रिक स्पेक्टर 520 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है (WLTP), स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 4.5 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

All electric Rolls Royce Spectre: डिजाइन और डायमेंशन

डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे मौजूदा मॉडल वाले डिजाइन में ही रखा है। एक इलेक्ट्रिक कार होने के बाद भी रोल्स-रॉयस स्पेक्टर में कंपनी ने सभी रोल्स-रॉयस कारों में सबसे चौड़ा फ्रंट ग्रिल लगाया है। डायमेंशन की बात करें तो रोल्स-रॉयस ने स्पेक्टर को 5,453 एमएम लंबा, 2,080 एमएम चौड़ा और 1,559 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 3,210 एमएम का लंबा व्हीलबेस मिलता है।