Range Rover Autobiography वो लग्जरी एसयूवी है जिसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच काफी पसंद किया जाता है। अब इस एसयूवी के चाहने वालों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जो हैं अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जिन्होंने हाल ही में अपने गैरेज में इस लग्जरी एसयूवी शामिल किया है। आलिया भट्ट ने इस लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी का एलडब्ल्यूबी एडिशन खरीदा है। इस लग्जरी एसयूवी को इसमें मिलने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी और कंफर्ट के लिए पसंद किया जाता है।

Alia Bhatt Range Rover Autobiography Price

अभिनेत्री आलिया ने लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के जिस एलडब्ल्यूबी एडिशन को खरीदा है उसका कलर कार्पेथियन ग्रे है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 3.16 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।

Alia Bhatt Range Rover Autobiography Powertrain

लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के साथ तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें पहला इंजन 3.0-लीटर पेट्रोल, दूसरा इंजन 4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और तीसरा इंजन 4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल है।

आलिया भट्ट ने इस एसयूवी का 3.0 लीटर डीजल इंजन खरीदा है जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को जोड़ा गया है। यह इंजन 346 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।

लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी की स्पीड के बारे में बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 282 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी दावा करती है कि ये एसयूवी 6.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

Alia Bhatt Range Rover Autobiography Features

आलिया भट्ट ने जिस रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को खरीदा है उसमें 13.7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 13.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 1600W मेरिडियन साउंड सिस्टम, और अमेजन एलेक्सा की कनेक्टिविटी मुख्य फीचर्स में शामिल है।

आपको बताते चलें कि आलिया भट्ट एक नई फिल्म जिगरा में दिखने वाली हैं जिसे वासन बाला डायरेक्ट करेंगे, इससे पहले आलिया आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं।