भारत में कीवे ब्रांड की आधिकारिक बिक्री करने वाले ब्रांड मोटो वॉल्ट ने भारत में नई कीवी आरआर300 स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसे 1.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा गया है। आकर्षक डिजाइन वाली यह मोटरसाइकिल काफी हद तक रीब्रांडेड कीवे K300R जैसी दिखती है जो पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी। नई कीवे RR300 की बुकिंग सभी बेनेली और कीवे डीलरशिप पर शुरू हो गई है और डिलीवरी जुलाई के अंत तक शुरू हो जाएगी। यहां जान लीजिए इस बाइक के डिजाइन से लेकर इंजन स्पेसिफिकेशन तक हर जरूरी डिटेल।
नई कीवे RR300 डिजाइन, कलर ऑप्शन और राइवल्स
2025 कीवे RR300 में फुल फेयरिंग बाइक है और बूमरैंग स्टाइल वाले DRLs, मज़बूत टैंक और हाई टेल सेक्शन का कॉम्बिनेशन मोटरसाइकिल को एक स्पोर्टी लुक देता है। यह मोटरसाइकिल तीन रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें सफेद, काला और लाल रंग शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल का मुकाबला मुख्य रूप से TVS Apache RR 310, BMW G 310 RR और KTM RC390 जैसे बड़े नामों के साथ होगा।
2025 कीवे RR300 — हार्डवेयर और इंजन स्पेसिफिकेशन
कीवे RR300 में एक ट्रेलिस फ्रेम लगा है और आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस लगाए गए हैं, जिसके साथ 17-इंच के पहिये और आगे की तरफ 110/70R17 और पीछे की तरफ 140/60R17 टायर लगे हैं। इसमें TFT क्लस्टर के ज़रिए इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है।
नई कीवे आरआर 300 में 292 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है और यह इंजन 27.5 बीएचपी की पावर और 25एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिपर क्लच वाला छह-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। स्पीड को लेकर कीवे का दावा है कि यह बाइक अधिकतम गति 139 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है, हालांकि एक्सेलरेशन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।