प्रीमियम बाइक निर्माता केटीएम ने भारत में अपनी 250 ड्यूक का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल 2024 KTM 250 Duke को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक में डिजाइन, कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा बड़े स्तर पर मैकेनिकल अपडेट भी दिए हैं। अगर आप इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे या खरीदना चाहते हैं एक नई नेकेड बाइक, तो यहां जान लीजिए इस नई केटीएम 250 ड्यूक की वो पांच बातें जो आपको हर हाल में जान लेनी चाहिए।

2024 KTM 250 Duke Top 5 Things

  1. 2024 KTM 250 Duke Design: नई केटीएम 250 ड्यूक मोटरसाइकिल को बड़े टैंक कफन के साथ पेश किया गया है जो इसे पहले से ज्यादा मस्कुलर दिखाती है। इसके साथ ही, इसके रियर पार्ट में अब फॉक्स आउटलेट्स की सुविधा दी गई है जो इस बाइक की हैवी प्रेसेंज को बढ़ाती है। इसके अलावा, लेटेस्ट मॉडल अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम की वापसी का भी प्रतीक है।
  2. 2024 KTM 250 Duke Powertrain: नई केटीएम 250 ड्यूक मोटरसाइकिल में कंपनी ने अपडेटेड पावरट्रेन यूनिट को लगाया है। यह नया इंजन 249cc पर सिंगल सिलेंडर वाला DOHC इंजन है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर काम करता है। अपडेट होने के बाद यह पावरट्रेन से अपने पूर्ववर्ती मॉडल से ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है। यह नया अपडेटेड पावरट्रेन 9,250 आरपीएम पर 30.57 बीएचपी की पावर और 7,250 आरपीएम पर 25 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  3. 2024 KTM 250 Duke Chassis and Suspension: नई केटीएम 250 ड्यूक मोटरसाइकिल को ट्रेलिस फ्रेम के साथ तैयार किया गया है जिसे मॉडिफाई किया गया है। इसके अलावा, रियर सब-फ्रेम में भी कुछ मॉडिफिकेशन किया गया है। इसके सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में प्री-लोड एडजस्टमेंट वाले यूएसडी फोर्क्स को लगाया गया है और रियर में ऑफसेट मोनो सस्पेंशन को जोड़ा गया है।
  4. 2024 KTM 250 Duke Brakes: नई केटीएम 250 ड्यूक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 320 एमएम का बड़ा डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इन ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा गया है।
  5. 2024 KTM 250 Duke Features: फीचर्स की बात करें, तो नई केटीएम 250 ड्यूक में ऑल-एलईडी लाइटिंग, 5-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डुअल-चैनल एबीएस, बाई-डायरेक्शन क्विकशिफ्टर, स्लिप और असिस्ट क्लच, कॉर्नरिंग एबीएस और जैसे फीचर्स को दिया गया है।

(Source- Drive Spark)