2024 Kawasaki Z900 launched: कावासाकी एक के बाद एक लगातार भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च कर रही है। जापान की मोटरसाइकिल निर्माता ने हाल ही में Z650RS का नया वेरियंट पेश किया था। और अब कंपनी ने 2024 Z900 को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2024 Kawasaki Z900 को देश में 9.29 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

आपको बता दें कि 2024 कावासकी ज़ेड900 मॉडल पिछले साल आए वेरियंट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और महंगा है। इसकी कीमत में 9,000 रुपये का इजाफा किया गया है।

2024 Kawasaki Z900 के नए मॉडल में भी पावरफुल डिजाइन देखने को मिलती है। इसमें एक बड़ा सा टैंक और छोटी हेडलाइन हैं। स्पोर्टी लुक के साथ इस बाइक में आरामदायक राइडिंग पोजिशन मिलेगी। यह मोटरसाइकिल अभी भी ट्रेलिस फ्रेम पर ही बेस्ड है। इसमें एक फ्लैट हैंडलबार मिलता है।

2024 Kawasaki Z900 में पहले की तरह ही आगे यूएसडी फोर्क सेटअप और रियर पर मोनोशॉक मिलता है। इसमें आगे की तरफ डुअल डिस्क ब्रेक्स और रियर पर सिंगल डिस्क मिलता है। इसके अलावा इसमें डुअल चैनल एबीएस और 17 इंच व्हील दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में एक TFT डैश है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑफर करता है। इसमें एडजस्टमेंट के लिए दो लेवल के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है।

मैकेनिकल तौर पर इस मोटरसाइकिल में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। और इसमें 948cc in-line four-cylinder इंजन बरकरार रखा गया है जो 123.6bhp और 98.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और एक सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।