Jeep ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी कंपास का नया एडिशन 2024 Jeep Compass को लॉन्च कर दिया है जिसमें कंपनी डीजल इंजन लगाया है और इस इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक (AT) गियरबॉक्स को दिया गया है। कंपनी ने यह कदम भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए डेवलप किया है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस एसयूवी की कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
2024 Jeep Compass price
2024 जीप कंपास रेंज को कंपनी ने भारत में 20.49 लाख रुपये कीमत शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो इसके टॉप ट्रांसमिशन वेरिएंट में जाने पर 23.99 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमतें एक्स शोरूम हैं।
2024 Jeep Compass exterior
2024 जीप कंपास के लिए कंपनी ने एक नया ग्लॉस ब्लैक ग्रिल और नए 18-इंच के अलॉय व्हील लगाए हैं, जबकि इग्नाइट रेड इंडिकेटर के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ ब्लैक शार्क एडिशन की तरह एक नया शेड भी मिलता है। जीप ने बेहतर सवारी की पेशकश करने के लिए फ्रंट-एंड-रियर-स्ट्रट सिस्टम के लिए फ्रीक्वेंसी डंपिंग और एडवांस चेसिस कंट्रोल टेक्नोलॉजीज के एक सेट के साथ पूरी तरह से इंडिपेंडेंट सस्पेंशन को भी फिर से ट्यून किया है।
इंटीरियर, एक्सटीरियर
2024 Jeep Compass interior
2024 जीप कंपास के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25-इंच फ्रेमलेस टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, 10.1-इंच डिजिटल इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ नया फास्ट यूकनेक्ट 5 और एक वायरलेस चार्जिंग पैड मिलता है।
2024 Jeep Compass Engine Specifications
नई जीप कंपास में कंपनी ने 2.0-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड इनलाइन चार-सिलेंडर वाला डीजल दिया है। यह इंजन 168 बीएचपी की पावर और 370 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल या और नया 9-स्पीड एटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इस इंजन की पावर को लेकर कंपनी दावा करती है कि नई 2024 जीप कंपास 9.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
2024 Jeep Compass trims and Color Option
नई 2024 जीप कंपास को कंपनी ने स्पोर्ट, लोंगिट्यूड/लोंगिट्यूड प्लस, लिमिटेड, ब्लैक शार्क और मॉडल एस ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें सात कलर का ऑप्शन मिलती है जिसमें पहला कलर पर्ल व्हाइट, दूसरा डायमंड ब्लैक, तीसरा टेक्नो मेटालिक ग्रीन, चौथा एक्सोटिका रेड, पांचवा ग्रिगियो मैग्नीशियो ग्रे छठा मिनिमल ग्रे और सातवां कलर ऑप्शन गैलेक्सी ब्लू है।