क्रूजर बाइक निर्माता क्लासिक लेजेंड्स ने अपनी Yezdi Adventure और Scrambler के अपडेट मॉडल के लॉन्च की घोषणा कर दी है जिन्हें कंपनी BS6 फेज -2 के एमिशन नॉर्म्स का पालन करने वाला बनाया है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे इन दोनों बाइकों के अपडेट वेरिएंट में मिलने वाले नए फीचर्स के साथ इनके इंजन, माइलेज, ब्रेकिंग सिस्टम और राइवल्स की कंप्लीट डिटेल

2023 Yezdi Adventure: क्या हैं नए अपडेट ?

2023 येजदी एडवेंचर बाइक में जो सबसे बड़ा अपडेट मिलेगा वो है इसके इंजन को बीएस6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स को सपोर्ट करने वाला बनाना। इसके बाद दूसरा अपडेट है इसमें मिलने वाला सेल्फ डायग्नोस्टिक सिस्टम। इन दो बड़े अपडेट के अलावा येजदी एडवेंचर के इस इंजन को रीमैप भी किया गया है।

अन्य अपडेट में कंपनी ने 2023 येजदी एडवेंचर में राइडेबिलिटी और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए बड़ी थ्रोटल बॉडी और एग्जॉस्ट पोर्ट को लगाया है। इसके अलावा एक बड़ा रियर स्प्रोकेट और एग्जॉस्ट नोट के बेहतर प्रदर्शन के लिए नए डिजाइन वाला मफलर भी दिया गया है।

2023 Yezdi Adventure: इंजन स्पेसिफिकेशन

2023 येजदी एडवेंचर में सिंगल सिलेंडर वाला 334 सीसी का इंजन मिलता है जो 29.89 BHP की पावर और 29.84 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है जिसके साथ स्लिप एंड असिस्ट क्लच को जोड़ा गया है।

2023 Yezdi Adventure: माइलेज

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि येजदी एडवेंचर 33.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। नया अपडेट इंजन मिलने के बाद इस बाइक की माइलेज में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

2023 Yezdi Adventure: ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।

2023 Yezdi Adventure: राइवल्स

2023 येजदी एडवेंचर एक ऑफ रोडिंग बाइक है जिसका सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) के साथ होता है।

2023 Yezdi Adventure: कीमत क्या होगी ?

येजदी एडवेंचर के मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 2.16 लाख रुपये से लेकर 2.20 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए अपडेट मॉडल को कंपनी मामूली बढ़ोतरी के साथ पेश कर सकती है।