Triumph Motorcycles ने भारतीय बाजार में अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज पेश की है। नई 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर (2023 Triumph Street Triple R) और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस (2023 Triumph Street Triple RS) को भारत में 10.17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया गया है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल।

2023 Triumph Street Triple 765 range: बुकिंग और डिलीवरी

2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर की जा सकती है। कंपनी इसकी डिलीवरी जल्द शुरू कर सकती है।

2023 Triumph Street Triple R and Street Triple RS: वेरिएंट वाइज कीमत

Make and modelPrice (ex-showroom)
Triumph Street Triple R Rs 10.17 lakh
Triumph Street Triple RS Rs 11.81 lakh
Triumph Street Triple R Price

नई 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस-स्पेक स्ट्रीट ट्रिपल आर की कीमत 10.17 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की कीमत 11.81 लाख रुपये है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। मौजूदा मॉडल की तुलना में स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की कीमतों में क्रमश: 1 लाख रुपये और 50,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

2023 Triumph Street Triple R and Street Triple RS: इंजन और गियरबॉक्स

2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल रेंज में 765cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन है, जो R में 118.4 bhp और RS मॉडल में 128.2 bhp पावर जनरेट करता है। दोनों मोटरसाइकिलों के लिए टॉर्क का आंकड़ा 80 एनएम है और उन्हें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

2023 Triumph Street Triple R and Street Triple RS: हार्डवेयर और फीचर्स

नई स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस पर सस्पेंशन ड्यूटी शोवा के 41 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स द्वारा की जाती है और पीछे की तरफ, आर में शोवा का मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है जबकि आरएस में ओहलिन्स यूनिट है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डुअल चैनल ABS के साथ फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क यूनिट को लगाया गया है। इसमें मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स आदि भी मिलते हैं।