ब्रिटिश कार निर्माता लैंड रोवर ने भारत में मौजूद अपनी वेलार एसयूवी का नया फेसलिफ्ट वर्जन 2023 रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस लग्जरी एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मार्केट में उतारा गया है।

फेसलिफ्टेड रेंज रोवर वेलार की कीमत पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों के लिए 93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई 2023 वेलार को डायनामिक एचएसई ट्रिम लेवल में पेश किया गया है।

2023 Range Rover Velar: पावरट्रेन

वेलार को 2.0-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। 2023 रेंज रोवर के पेट्रोल और डीजल दोनों एडिशन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

रेंज रोवर वेलार का पेट्रोल इंजन वेरिएंट 246.6bhp की पावर और 365Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रेंज रोवर वेलार पी250 की टॉप स्पीड 217 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी स्पीड को लेकर दावा करती है कि यह एसयूवी महज 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है।

रेंज रोवर वेलार के डीजल इंजन डी200 को 48V, माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 201 बीएचपी की पावर और 430 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन वेरिएंट की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह वेरिएंट 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 8.3 सेकंड में पकड़ लेती है।

2023 Range Rover Velar: फीचर्स

फेसलिफ्टेड 2023 रेंज रोवर वेलार में कंपनी ने नए पिक्सेल एलईडी हेडलाइट को दिया है जो मॉडिफाइड डीआरएल सिग्नेचर को स्पोर्ट करते है। कंपनी ने इसके बंपर के साथ टेललाइट के प्रोफाइड को भी अपडेट किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी काफी बड़े बदलाव किए हैं जिसमें रियर डुअल स्क्रीन सेटअप को 11.4-इंच पिवी प्रो इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन से बदल दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है और एचवीएसी सेटअप को भी कंट्रोल करता है।