KTM India ने 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट पेश किया है। 2023 केटीएम 390 एडवेंचर एक्स (2023 KTM 390 Adventure X) को भारत में 2.80 लाख रुपये की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके लिए बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी गई है जिसके बाद इसकी इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू होगी। अगर आप 2023 केटीएम 390 एडवेंचर एक्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां 5 प्वाइंट में जान लीजिए इस बाइक वो बातें जो जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी

2023 KTM 390 Adventure X डिजाइन और रंग

डिजाइन के मामले में, केटीएम 390 एडवेंचर एक्स 390 एडीवी के स्टैंडर्ड एडिशन के समान है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक एलईडी टेल लैंप दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में अलॉय व्हील्स हैं और विदेशों में पेश किए जाने वाले स्पोक रिम्स नहीं हैं। केटीएम का 390 एडवेंचर एक्स दो रंगों में उपलब्ध है जिसमें पहला इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और दूसरा डार्क गैल्वेनो है।

2023 KTM 390 Adventure X: इंजन और गियरबॉक्स

2023 केटीएम 390 एडवेंचर एक्स में मिलने वाला इंजन 373.2cc का सिंगल-सिलेंडर दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 43 bhp की पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क का कॉम्बिनेशन देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को दिया गया है जिसके साथ असिस्ट, स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल को भी जोड़ा गया है।

2023 KTM 390 Adventure X: हार्डवेयर और फीचर्स

2023 केटीएम 390 एडवेंचर एक्स के फ्रंट में USD फ्रंट फोर्क्स को दिया गया है तो रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS लगाया गया है। यह बात उल्लेखनीय है कि नए एक्स वेरिएंट में स्टैंडर्ड 390 एडीवी में दिए जाने वाले टूल्स की कमी है।

उदाहरण के लिए, केटीएम 390 एडवेंचर एक्स में मल्टी-कलर टीएफटी कंसोल के बजाय एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और राइडिंग मोड्स (सड़क और ऑफ-रोड) की भी कमी है। 390 एडीवी के एक्स वेरिएंट में अन्य चूकों में ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक-शिफ्टर और कॉर्नरिंग एबीएस शामिल हैं।

2023 केटीएम 390 एडवेंचर एक्स: कीमत और मुकाबला

2023 केटीएम 390 एडवेंचर एक्स को भारत में 2.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। इस प्राइस प्वाइंट पर इसकी कीमत स्टैंडर्ड 390 ADV से 59,000 रुपये कम है, जो वर्तमान में 3.39 लाख रुपये, एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है। केटीएम 390 एडवेंचर एक्स का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस आदि से होगा।