KTM India ने भारतीय बाजार के लिए अपडेट 390 एडवेंचर बाइक को लॉन्च कर दिया है। नई KTM 390 एडवेंचर को भारत में 3.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। केटीएम ने इस बाइक की बुकिंग प्रोसेस को भी कर दिया है और इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू की जाएगी। वर्ष 2023 के लिए, केटीएम 390 एडवेंचर को कुछ बहुप्रतीक्षित अपडेट मिले हैं जो इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की अपील को बढ़ाएंगे। यहां आप जानेंगे इस बाइक में दिए गए नए अपडेट के साथ इंजन स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

2023 KTM 390 Adventure: नया क्या है ?

2023 केटीएम 390 एडवेंचर को मिले नए अपडेट में सबसे पहला है नया रैली ऑरेंज कलर वेरिएंट जो इस बाइक के स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है। हालांकि, प्रमुख अपडेट में स्पोक व्हील्स (19-इंच फ्रंट, 17-इंच रियर) और WP एपेक्स से पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप शामिल हैं। कंप्रेशन और रिबाउंड के लिए फ्रंट यूएसडी फोर्क्स पर डंपिंग प्रत्येक 30 क्लिक है। पिछला मोनो-शॉक रिबाउंड के लिए 20 क्लिक का कॉम्बिनेशन है, जबकि यह 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी को बरकरार रखता है।

2023 KTM 390 Adventure: इंजन और गियरबॉक्स

2023 KTM 390 एडवेंचर में 373.2cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 43 bhp की अधिकतम पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जिसके साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल मिलता है।

2023 KTM 390 Adventure: कंपनी ने क्या कहा

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए प्रो-बाइकिंग (बजाज ऑटो) के प्रेसिडेंट सुमित नारंग ने कहा, “ऑन/ऑफ-रोड सेगमेंट, एडवेंचर ओरिएंटेड मोटरसाइकिल भारत में बढ़ रही है। हमने अपनी केटीएम प्रो-एक्सपी एडवेंचर संपत्तियों में ग्राहकों की भागीदारी में 60 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। अब हम 2023 केटीएम 390 एडवेंचर को पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील जैसी लोकप्रिय मांग वाली सुविधाओं के साथ लॉन्च कर रहे हैं, जो मोटरसाइकिल को और भी सक्षम और बहुमुखी बनाता है।