होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इस त्योहारी सीजन में एक नई 160cc मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा यूनिकॉर्न प्लेटफॉर्म पर आधारित, कंपनी SP125 के बड़े भाई को पेश करेगी और इसे SP160 नाम दिया जाएगा। यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड के बाद बिल्कुल नई होंडा SP160 भारत में HMSI की तीसरी 160cc मोटरसाइकिल होगी।
2023 Honda SP160: क्या उम्मीद करें?
आगामी होंडा SP160 में SP125 के डिजाइन एलिमेंट विरासत में मिलेंगे। उम्मीद की जा सकती है कि इसमें एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। ब्रेकिंग का काम फ्रंट में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट द्वारा किया जाएगा। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा।
2023 Honda SP160: इंजन और गियरबॉक्स
नई होंडा SP160 को पावर देने वाला वही 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो यूनिकॉर्न में भी अपना काम करता है। यह मोटर 7,500 RPM पर 12.7 bhp की अधिकतम पावर और 5,500 RPM पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
2023 Honda SP160: फीचर्स
होंडा एसपी160 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल पीस लॉन्ग सीट, एलईडी हेडलाइट,एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है
2023 Honda SP160: ब्रेक और सस्पेंशन
ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी इसे फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ पेश कर सकती है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5 टाइम एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिया जा सकता है।
2023 Honda SP160: कीमत और मुकाबला
होंडा SP125 की कीमत वर्तमान में 86,000 रुपये से 90,000 रुपये है, जबकि यूनिकॉर्न की कीमत 1.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। उम्मीद की जा सकती है कि नई 2023 होंडा SP160 की कीमत यूनिकॉर्न के समान ही होगी। लॉन्च होने के बाद होंडा एसपी 160 का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर यामाहा FZ-S, बजाज पल्सर 150 आदि के साथ होगा।