Honda Cars India अगले महीने एक नई मिड साइज एसयूवी पेश करने के साथ अपने प्रोडक्ट लाइनअप को एक्सटेंड करने के लिए कमर कस चुकी है। 2023 Honda Elevate SUV अगले महीने 6 जून, 2023 को भारत में अपना वर्ल्ड प्रीमियर करेगी। Amaze और City सेडान के बाद Honda के पोर्टफोलियो में यह तीसरी कार होगी। यहां आप आगामी होंडा एलिवेट एसयूवी के बारे में वो बातें जान लीजिए जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है।
2023 Honda Elevate SUV: डिजाइन और फीचर्स
नई होंडा एलिवेट मिड-साइज एसयूवी के होंडा सिटी के समान बेस साझा करने की संभावना है। डिजाइन के मामले में, इसमें मस्कुलर स्टाइलिंग होगी और यह विदेशों में बिकने वाली एचआर-वी और सीआर-वी एसयूवी से प्रेरित होगी। एलिवेट की लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होनी चाहिए और यह जापानी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सहित कई दूसरे फीचर्स के साथ पेश की जाएगी।
2023 Honda Elevate SUV: ऑफर पर पावरट्रेन
Honda City की तरह ही, कंपनी एलिवेट एसयूवी को दो इंजन विकल्प के साथ पेश कर सकती है। इसमें पहला इंजन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा। दूसरा इंजन 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन है जिसके साथ स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक को जोड़ा जाएगा और इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को लगाया जाएगा। इस हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी को जोड़ा जाएगा।
2023 Honda Elevate SUV: कीमत
ऑल-न्यू होंडा एलिवेट एसयूवी 6 जून, 2023 को भारत में अपना विश्व प्रीमियर करेगी। इसका आधिकारिक लॉन्च इस साल अगस्त में हो सकता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।
2023 Honda Elevate SUV: राइवल्स
Honda Elevate भीड़ भरे मिड साइज SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करेगी और Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, आदि को सीधे टक्कर देगी।