होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी मौजूदा लाइनअप में से सीडी 110 ड्रीम मोटरसाइकिल का नया अपडेट वर्जन 2023 होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को 73,400 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी का उम्मीद है कि माइलेज बाइक का ये नया मॉडल कंपनी की बिक्री बढ़ाने में मददगार साबित होगा। अगर आप भी इस इस बाइक को पसंद करते हैं और इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए 2023 Honda CD110 Dream Deluxe की टॉप 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए।
2023 Honda CD110 Dream Deluxe: डिजाइन
होंडा ने इस नई सीडी 110 ड्रीम डीलक्स का डिजाइन बहुत सिंपल और बिना तामझाम वाला बनाया है। यह लुक्स के मामले में यह बाइक एक अफोर्डेबल और लो मेंटेनेंस वाली बाइक दिखाई देती है। कंपनी ने इसे मौजूदा बाइक से अलग बनाने के लिए इसके फ्यूल टैंक और साइड कवर पर स्लैप ऑन ग्राफिक्स को एड किया है। इसके अलावा इसमें क्रोम मफलर कवर और अलॉय व्हील को दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन (ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद ब्लू, ब्लैक विद ग्रीन और ब्लैक विद ग्रे) के साथ पेश किया है।
2023 Honda CD110 Dream Deluxe: इंजन स्पेसिफिकेशन
ऑल न्यू होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स में सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का इंजन लगाया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7,500rpm पर 8.67bhp की अधिकतम पावर और 5,500rpm पर 9.30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है जो रियर व्हील तक पावर सप्लाई करता है। इस इंजन को अपडेट करते हुए कंपनी ने इसमें दो तरफा इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, साइलेंट इंजन स्टार्ट और इन बिल्ड साइड स्टैंड इनहिबिटर लगाया है जो साइड स्टैंड लगा होने पर इंजन स्टार्ट नहीं होने देता है।
2023 Honda CD110 Dream Deluxe: फीचर्स
2023 होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 720 एमएम लंबी सिंगल पीस सीट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, सीलबंद चेन सिस्टम, 4Ah कैपिसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी, एयर फिल्टर और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
2023 Honda CD110 Dream Deluxe:
नई होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है इसके साथ मिलने वाला लंबा वारंटी प्लान। इस बाइक पर होंडा की तरफ से 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है जिसे ग्राहक 10 साल तक बढ़ा सकते हैं। कंपनी की तरफ से दिया जा रहा एक्सटेंडेड वारंटी प्लान इस बाइक की बिक्री को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है।