युवाओं का करियर संवारने के लिए शुरू लेखन ने पत्रकारिता की शक्ल ले ली। करीब 23 साल का अनुभव हासिल करने के बाद जून, 2023 में जनसत्ता में विशेष संवाददाता के तौर पर जुड़े। उद्योग एवं व्यपार, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीक, राजनीतिक खबरों सहित कई बीट पर सटीक और विश्वसनीय खबरें इनकी पहचान हैं। अमर उजाला डिजिटल के लिए खबरें और रेडियो में वार्ताएं भी इस सफर का हिस्सा रहीं हैं। दिल्ली में सफदरजंग फ्लाइंग क्लब सेंटर पर इग्नू से वित्त प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा और इसके बाद पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीजी डिप्लोमा को पूरा किया। 2004 में अमर उजाला के चंडीगढ़ संस्करण के लिए अजीम प्रेमजी, सबीर भाटिया, वाई सी देशेश्वर और शोध संस्थानों के विशेषज्ञों की उपलब्धियों को जनहित के लिहाज से जोड़ा। 2006 में हिंदुस्तान, मेरठ में लाचिंग टीम का हिस्सा रहे। 2008 में गुरुग्राम में किडनी कांड के अवैध प्रत्यारोपण में शामिल गैंग की खबर ब्रेक की। 2009 में हिंदुस्तान, गुरुग्राम के प्रभारी के तौर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद बिजनेस ब्यूरो में अहम जिम्मेदारी मिली। 2011 में दोबारा अमर उजाला में प्रमुख संवाददाता के तौर पर पंचकूला में दो बार संपादकीय प्रभारी रहे। चंडीगढ़ और हरियाणा ब्यूरो के लिए भी शेष वर्षों में काम किया। विशेष संवादादाता के तौर पर 2017 में पदोन्नति के बाद अमर उजाला, दिल्ली में पांच वर्ष के दौरान अलग-अलग बीट पर काम किया। दिल्ली और हरियाणा से जुड़े शहरी मुद्दों पर इनकी पकड़ है।