सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बॉलीवुड अभिनेता हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली, भारत में हुआ था। मल्होत्रा ने अभिनय में आने से पहले एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने 2012 की फिल्म “”स्टूडेंट ऑफ द ईयर”” से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें समीक्षकों से तारीफ मिली और कई पुरस्कारों के लिए नॉमिनेशन भी मिलें। इसके बाद वो “”हंसी तो फंसी””, “”एक विलेन”” और “”इत्तेफाक”” सहित कई सफल फिल्मों में दिखाई दिए।
सिद्धार्थ मल्होत्रा को “”बार बार देखो””, “”ए जेंटलमैन”” और “”मरजावां”” फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने बतौर निर्माता 2020 में फिल्म “”शेरशाह”” से डेब्यू किया।
मल्होत्रा को बॉलीवुड में सबसे होनहार अभिनेताओं में से एक माना जाता है और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह अपने अच्छे लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं और उन्हें एक फैशन आइकन भी माना जाता है। एक्टर ने कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी किए हैं और कई फोटोशूट और फैशन शो का हिस्सा रहे हैं।Read More