शहनाज गिल पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हैं। वह 2019 में रियलिटी शो “”बिग बॉस 13″” में दिखाई देने के बाद काफी मशहूर हुईं। शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आई और दोनों लोगों के पसंदीदा हो गए। ट्विटर पर सिड-नाज ट्रेंड करने लगा। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शहनाज बिल्कुल टूट गईं।
शहनाज गिल ने कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में भी काम किया है। वह कई कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं और कई विज्ञापनों में भी नजर आती हैं। शहनाज गिल ने 2018 में अपने पहले गाने “”झल्ले”” के साथ अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की, गाना हिट हुआ और दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। उसके बाद उन्होंने “”सूट पंजाबी,”” “”शोना शोना,”” और “”फ्लाई”” सहित कई और गाने भी पेश किये।
शहनाज़ गिल एक प्रतिभाशाली और मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में अपने फैन बना लिए हैं। Read More