सारा अर्जुन एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से तमिल और हिंदी फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय के लिए जानी जाती हैं। अभिनेता राज अर्जुन की बेटी सारा ने बहुत कम उम्र में विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही फिल्मों में पहचान बना ली। उन्हें ए.एल. विजय की सुपरहिट तमिल फिल्म देइवा थिरुमगल में बाल कलाकार के रूप में व्यापक सराहना मिली। इसके बाद एक थी डायन और सैवम जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को भी खूब पसंद किया गया। फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आने वाली सारा अर्जुन को इस रोल के लिए खूब तारीफें मिलीं।