रॉयल डच क्रिकेट एसोसिएशन की टीम पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व करती है। नीदरलैंड्स में क्रिकेट कम से कम 19वीं सदी से खेला जाता रहा है। इसे 1860 के दशक में देश में एक प्रमुख खेल माना जाता था। हालांकि, अन्य खेल विशेष रूप से फुटबॉल और फील्ड हॉकी नीदरलैंड्स में लोकप्रियता में क्रिकेट से आगे निकल गए है। हालांकि, वर्तमान में भी नीदरलैंड्स में लगभग 6,000 क्रिकेटर हैं। नीदरलैंड्स ने 1966 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की एसोसिएट सदस्यता हासिल की थी। नीदरलैंड्स ने सभी ग्यारह आईसीसी ट्रॉफी/विश्व कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। उसने 2001 में कनाडा में यह प्रतियोगिता जीती और 3 बार (1986, 1990 और 2023 में) उपविजेता रहा। नीदरलैंड्स का 2023 में पांचवां विश्व कप है। इससे पहले उसने 1996, 2003, 2007 और 2011 क्रिकेट विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। नीदरलैंड्स ने 1995 के बाद इंग्लैंड की घरेलू नेटवेस्ट ट्रॉफी प्रतियोगिता (अब सीएंडजी ट्रॉफी) में हिस्सा लिया। नीदरलैंड्स को 1 जनवरी 2006 से 1 फरवरी 2014 तक पूर्ण एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय दर्जा हासिल था। अप्रैल 2018 में ICC ने अपने सभी सदस्यों को पूर्ण टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) का दर्जा देने का फैसला लिया था, इसलिए 1 जनवरी 2019 के बाद नीदरलैंड्स और अन्य ICC सदस्यों के बीच खेले जाने वाले सभी टी20 मैच पूर्ण T20I होंगे। वर्तमान टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स हैं।