कुणाल कामरा एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, जो अपनी बेबाक कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 3 अक्टूबर 1988 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने जय हिंद कॉलेज, मुंबई से कॉमर्स में डिग्री शुरू की, लेकिन सेकेंड ईयर में पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद, उन्होंने प्रसून पांडे की विज्ञापन फिल्म निर्माण कंपनी “कोरकोइज़ फिल्म्स” में प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में लगभग 11 साल तक काम किया। कुणाल ने अपने स्टैंड-अप करियर की शुरुआत 2013 में मुंबई के कैनवास लाफ क्लब में की। 2017 में, उन्होंने यूट्यूब पर “पैट्रियटिज्म एंड द गवर्नमेंट” नामक एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने भारतीय अतिराष्ट्रवाद पर कॉमेडी की थी, जिसके बाद वो काफी लोकप्रिय हो गए, हालांकि इसकी वजह से उन्हें धमकियां भी मिलीं। उसी साल, अपने दोस्त रमित वर्मा के साथ मिलकर उन्होंने “शट अप या कुणाल” नाम का एक टॉक शो शुरू किया। राजनेताओं पर कॉमेडी करने की वजह से वो अक्सर विवादों में रहते हैं।Read More