किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन या किआ मोटर्स के रूप में हुंडई मोटर कंपनी के बाद दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है और इसका मुख्यालय सियोल में है। किया मोटर्स हुडंई मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी है जिसमें हुंडई मोटर्स के पास इस कंपनी की 33.88 फीसदी की हिस्सेदारी है। भारत में किआ मोटर्स की एंट्री 19 मई 2017 को हुई थी जिसकी पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थापित किया गया था। किआ मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार को 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया था जिसका नाम किआ सेल्टोस है और लॉन्च के दिन ही कंपनी को इस कार की 6 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई थी। वर्तमान में किआ इंडिया अपनी 7 कारों के साथ भारत में मौजूद है। इन कारों में इलेक्ट्रिक कार EV6, एमपीवी CARENS, कॉम्पैक्ट एसयूवी SELTOS, SELTOS Xline, SONET, एमपीवी CARNIVAL और कैरेंस प्रमुख हैं। Read More