इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी। इसके 17 सीजन हो चुके हैं। दस टीमें इस फ्रेंचाइजी लीग का हिस्सा हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग का आयोजन हर साल कराता है। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित किया जाता है। दस टीमों को 2 ग्रुप में रखा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की टीमों और दूसरे ग्रुप की उसी पंक्ति की टीम के साथ 2-2 बार खेलेगी, जबकि दूसरे ग्रुप की अन्य 4 टीमों के साथ एक बार खेलेगी। ग्रुप स्टेज के बाद कुल अंकों के आधार पर शीर्ष 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। प्लेऑफ में 4 मुकाबले होते हैं। प्लेऑफ में शीर्ष दो टीमें एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करती हैं, जिसे क्वालिफायर 1 मैच कहा जाता है। अन्य दो टीमें भी आपस में प्रतिस्पर्धा करती है, उस मुकाबले को एलिमिनेटर कहते हैं। क्वालिफायर 1 का विजेता सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर 2 में खेलने का मौका मिलेगा। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है और विजेता टीम क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीम फाइनल में खेलने की पात्र होगी। फाइनल जीतने वाली टीम आईपीएल चैंपियन कहलाती है। फाइनल मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है। हर साल इस फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी होती है। इस दौरान सभी फ्रेंचाइंजी खिलाड़ियों के लिए बोली लगाती हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से हैं। दोनों ने 5-5 बार खिताब जीते हैं। Read More