हुंडई मोटर दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है जो दुनिया के लगभग सभी देशों में अपने वाहनों को बेचती है। हुंडई मोटर के संस्थापक चुंग जू-युंग है जो दक्षिण कोरिया के व्यवसायी थे। हुंडई मोटर ने भारतीय कार बाजार में 1996 में एंट्री ली थी। कंपनी ने अपनी पहली कार 1996 में ही लॉन्च की थी जिसका नाम सेंट्रो है। सैंट्रो अपनी कंपनी की अब तक की सबसे सफल कार रही है जो भारत के मध्यवर्ग में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी थी। सेंट्रो से भारत में शुरु हुआ हुंडई मोटर का सफर आज कारों की लंबी रेंज के साथ जारी है जिसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी कारों की लंबी रेंज शामिल है। हुंडई मोटर के पास वर्तमान में सबसे सस्ती कार हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस है जिसकी कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा कंपनी के पास हुंडई ऑरा सेडान, हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी, हुंडई क्रेटा, हुंडई आई20 जैसी प्रीमियम कार भी मौजूद हैं।